credit : social media
आइये जानते है ये विश्वविद्यालयों की qs world ranking क्या है?
credit : social media
हर साल QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की जाती है जिसका निर्णय अलग-अलग आधार पर किया जाता है।
credit : social media
यह रैंकिंग यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली सुविधाओं और वहां के माहौल को देखकर जारी की जाती है।
credit : social media
QS शिक्षण संस्थाओं की रैंकिंग का एक वार्षिक प्रकाशन है।
credit : social media
इसमें फैकल्टी, छात्राओं का अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और स्टाफ की संख्या आदि सूचकों का ध्यान रखा जाता है।
credit : social media
2024 में इस रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो को पहला स्थान मिला है।
credit : social media
भारत की कोई भी यूनिवर्सिटी टॉप 100 में भी नहीं है।
credit : social media
लेकिन टॉप 300 की बात करे तो उसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी 220वें स्थान पर और आईआईटी बॉम्बे 303 वें स्थान पर है।