credit : social media

हर चार साल में लीप ईयर आता है, आइये जानते है लीप ईयर के जनक कौन है?

credit : social media

जूलियस सीज़र द्वारा 45 ई.पू. रोमन कैलेंडर में सुधार करके लीप ईयर की शुरुआत की गई।

credit : social media

जूलियस सीज़र को ही लीप ईयर का जनक कहा जाता है।

credit : social media

रोमन समय में कैलेंडर में फ़रवरी माह सबसे छोटा हुआ करता था, और बाकी सब महीनों की तुलना में फ़रवरी में ही दिनों की संख्या सम थी।

credit : social media

रोमन लोग सम संख्या को अशुभ मानते थे इसलिए लीप ईयर की गणना के दौरान एक दिन फ़रवरी में जोड़ा गया और दिनों की संख्या 29 हुई।

credit : social media

लीप ईयर को लेकर अलग-अलग कहानियां है, यह भी कहा जाता है कि पहले फ़रवरी में 30 दिन हुआ करते थे।

credit : social media

जो लोग लीप ईयर में जन्में होते है उन्हें 'लीपर' या 'लीप्लिंग' कहा जाता है।

credit : social media

29 फ़रवरी को जन्में लोग अपना जन्मदिन या तो 28 फ़रवरी को मनाते है या 1 मार्च को।

credit : social media

जानें हर 4 साल में लीप ईयर आने का कारण क्या है-