credit : social media
तारों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे -
credit : social media
तारें पौराणिक इतिहास का हिस्सा रहे है, इनके माध्यम से ही भविष्यवाणी, मौसम का पता और कैलेंडर को बनाया जाता था।
credit : social media
ब्रह्मांड में स्थित तारें गर्म गेसों से बने पिंड है जो की संख्या में अरबों खरबों है।
credit : social media
पृथ्वी से तारें स्थित दिखते है लेकिन वास्तव में वे तेज़ गति से चल रहे है, लेकिन हमसे दूरी अधिक होने के कारण हम यह देख नही पाते।
credit : social media
आकाश में खरबों तारे है लेकिन नग्न आखों से चांदनी रात में केवल 2000 तारे ही देखे जा सकते है।
credit : social media
नासा के अनुसार प्रोक्सिमा सेंतोरी सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा है। यह तारा 4.24 प्रकाश वर्ष दूर है।
credit : social media
पृथ्वी से 8000 तारे दिखाई देते है जिसमें 2000 उत्तरी गोलार्द्ध में है तो 2000 दक्षिणी गोलार्द्ध में। और बाकि के 2000 तारे?
credit : social media
बाकि के 2000 तारे दिन के समय होते है लेकिन सूर्य की रौशनी में दिखाई नहीं देते।
credit : social media
वैज्ञानिकों को तारो की स्थिति की पहचान करने में आसानी हो इसलिए आकाश को ईकाइयों में बांटा गया है जिसे तारामंडल कहा गया।