कंप्यूटर में कई उपकरणों से मिलकर बनी एक मशीन है। जिसे हिंदी में संगणक कहा जाता है

सबसे पहले गणना करने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग किया गया था उसे अबेकस कहते है।

अबेकस के बाद जॉन नेपियर ने गणना के लिए आयताकार पट्टी का निर्माण किया जो जोड़ के साथ गुणा भी कर सकती थी।

क्योंकि यह आयताकार पट्टियाँ हड्डी की बनी होती थी इसलिए इन्हें 'नेपियर बोन्स' कहा गया।

UNIVAC नाम से पहला व्यापार में इस्तेमाल आने वाला कंप्यूटर बनाया गया।

एनालिटीकल इंजन का विकास चार्ल्स बाबेज द्वारा ही किया गया था ।

चार्ल्स बाबेज द्वारा डिफरेंस इंजन का भी विकास किया गया जो 20 अंको तक गणना कर सकता था ।

चार्ल्स बाबेज केम्ब्रिज विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर थे और बाद में उन्हें 'आधुनिक कंप्यूटर का जनक' भी कहा गया।

कंप्यूटर के विकास के क्या चरण रहे जानिए विस्तार से -