credit : social media
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है आगे इन खेलों से संबंधित तथ्य बताए गए है -
credit : social media
2024 समर ओलंपिक की मेजबानी पेरिस द्वारा की जा रही है, यह खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक खेले जाएंगे।
credit : social media
इस बार 206 देशों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लिया है, जिसमें 10,000 से भी ज्यादा एथलीट शामिल है।
credit : social media
पेरिस तीसरी बार ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहा है, इससे पहले पेरिस ने सन् 1900 में और दूसरी बार 1924 में इसका आयोजन किया था।
credit : social media
117 एथिलीट भारत से ओलंपिक खेलों में शामिल हो रहे है, यह अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है।
credit : social media
इससे पहले भारत टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीत चुका है जिसमें एक स्वर्ण पदक शामिल है।
credit : social media
27 जुलाई को भारत का पहला ओलंपिक 10 मीटर एयररायफल स्पर्धा के साथ शुरू होगा।
credit : social media
पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीट में मुख्य नाम है - नीरज चौपड़ा, मीराबाई चानू, प्रवीन चित्रवेल, पीवी सिन्धु, रोहन बोपन्ना, विनेश पोघट आदि।
credit : social media
पेरिस ओलंपिक में इस बार ब्रेक डांसिंग को भी शामिल किया गया है।