सितम्बर माह में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कई दिन आते है, जानते है कौन-कौनसे है-
1 सितंबर
credit : social media
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 सितंबर से मनाया जाता है, संतुलित आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह मनाया जाता है।
5 सितंबर
credit : social media
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर हर साल टीचर्स डे मनाया जाता है।
7 सितंबर
credit : social media
1822 में ब्राजील ने पुर्तगाल से स्वतंत्रता प्राप्त की और हर साल 7 सितम्बर को ब्राजील अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।
8 सितंबर
credit : social media
समाज में सभी को साक्षर करने के उद्देश्य से 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
14 सितंबर
credit : social media
भारत की आधिकारिक भाषा है हिंदी, 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है।
16 सितंबर
credit : social media
ओज़ोन परत के क्षरण को रोकने के प्रयास से 16 सितंबर ओज़ोन डे के रूप में जाना जाता है।
21 सितंबर
credit : social media
सितंबर के तीसरे शनिवार को लुप्त हो रही प्रजाति लाल पांडा को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
25 सितंबर
credit : social media
गरीब और पिछड़े वर्ग की जिंदगियों को सुधारने के उद्देश्य से अन्त्योदय दिवस मनाया जाता है।
27 सितंबर
credit : social media
27 सितंबर 1998 में गूगल की स्थापना की गई थी, ऐसा सर्च इंजन जिसके पास हमारे सभी सवालों के जवाब है।
29 सितंबर
credit : social media
ह्रदय रोगों से बचाव के लिए हर साल 29 सितंबर विश्व हार्ट दिवस मनाया जाता है।