credit : social media

भारत में तो गंगा नदी है ये हम सभी जानते है लेकिन इटली में भी गंगा होगी ये शायद कम लोगों को पता है. जानते है क्या नाम है उस नदी का -

Arrow Right

credit : social media

यह इटली की सबसे लम्बी नदी है, इसकी लम्बाई 682 किलोमीटर है

Arrow Right

credit : social media

यह नदी कोटियन आल्प्स जो की आल्प्स की एक पर्वत श्रृंखला है, से निकलती है और उत्तरी इटली में बहती है

Arrow Right

credit : social media

इस नदी के किनारे ट्यूरिन, क्रेमोना, फेरारा जैसे शहर बसे है, यह नदी बिजली स्टेशनों की दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण है

Arrow Right

credit : social media

इटली की गंगा पो नदी को कहा जाता है क्योंकि ग्रीक पौराणिक कथाओं में इसका उल्लेख मिलता है इसलिए इस नदी को पवित्र मानकर गंगा की संज्ञा दी गई है

Arrow Right

credit : social media

पो डेल्टा पर वेटलैंड भी मौजूद है जिन्हें 1999 में यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया है, यहाँ जैव विविधता की बहुतायता और 300 से अधिक पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है

Arrow Right

credit : social media

इस नदी का डेल्टा सबसे बड़ा डेल्टा माना जाता है, इसकी कम से कम 141 सहायक नदियाँ है, इस नदी का जल निकासी क्षेत्र 74000 वर्ग किमी है

Arrow Right

credit : social media

पो नदी एक घाटी का निर्माण करती है जिसे पो घाटी कहते है, इस घाटी में औद्योगिक क्षेत्र है और स्थानीय लोगों द्वारा कृषि भी की जाती है

Arrow Right

credit : social media

सबसे अधिक विश्व धरोहर वाले देश के इतिहास के कुछ तथ्य

Arrow Right