मुर्गी पहले आई या अंडा यह बहस सदियों से छिड़ी हुई है लेकिन वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगा लिया है कि पहले कौन आया?
मुर्गी एक पक्षी है जिसका वैज्ञानिक नाम गैलस डोमेस्टिकस है, यह एक पालतू जानवर है
मुर्गियां एक साल में 300 से अधिक अंडे देती है और मुर्गियों की उम्र 5-10 साल तक होती है
मुर्गियां अगर पालतू जानवर है तो उन्हें पहली बार पालतू कब बनाया गया इस बात पर भी काफी विवाद है, कुछ अध्ययन बताते है कि मुर्गियों को 8000 साल पहले पहली बार पाला गया
कुछ रिपोर्ट का मानना है कि मुर्गी पहले आई तो कुछ का अंडा, इस सवाल की तह तक जाने में हर बार जवाब बदल ही जाता है
फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के एक वैज्ञानिक की रिपोर्ट के अनुसार प्राचीन समय में एक कोशिकीय जीव ने एक भ्रूण बनाया जो अंडे की तरफ संकेत करता है
रिसर्च की माने तो अंडो की शुरुआत तो डायनासोर के समय से ही थी, जबकि मुर्गियां तो उसके कई सालों बाद दुनिया में आई है
कुछ शोध यह भी कहती है कि पहले मुर्गियां बच्चे ही दिया करती थी बाद में जाकर समय में हुए परिवर्तन से मुर्गियां अंडे देने लगी, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय की इस शोध का नतीजा तो यही रहा की मुर्गी पहले आई
क्या इंसानों में भी बर्ड फ्लू हो सकता है?