image credit : social media
दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्व में गुयाना स्थित है जो दक्षिण अमेरिका का एकमात्र अंग्रेज़ी बोलने वाला देश है
image credit : social media
गुयाना शब्द का अर्थ होता है ‘पानी की भूमि’, इसके उत्तर में अटलांटिक महासागर दक्षिण और दक्षिण पश्चिम में ब्राजील है और पश्चिम में वेनेजुअला है
image credit : social media
गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन है, यह देश अपने गन्ने के बाग़, बॉक्साइट और सोने के भंडारों के लिए प्रसिद्ध है
image credit : social media
गुयाना की गिनती पहले गरीब देशों में होती थी लेकिन 2015 में वहाँ तेल के भंडारों ने सब कुछ बदल दिया
image credit : social media
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना के दो दिवसीय दौरे पर है, 56 साल में गुयाना जाने वाले वे भारत के पहले प्रधानमंत्री है
image credit : social media
पीएम मोदी को डोमेनिका रिपब्लिक के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है
image credit : social media
सवाल यह आता है कि भारत का गुयाना के साथ क्या इतिहास रहा है, गुयाना में 30 प्रतिशत लोग अफ़्रीकी है तो लगभग 40 प्रतिशत लोग भारतीय मूल है
image credit : social media
गुयाना के जंगलों के अंदर के इलाकों में भारतीय फैले हुए है, भारतीयों के वहां होने का मुख्य कारण है ब्रिटिश शासन
image credit : social media
दास प्रथा के अंत के बाद ब्रिटिश लोगों को गन्ने के खेतों में काम करने के लिए मजदूरों की ज़रूरत पड़ी, तो कुछ मजदूर भारत और कुछ अफ्रीका से लाए गए
image credit : social media
मजदूरों का एक सबसे बड़ा हिस्सा भारत से आया, ये सभी भारतीय गिरमिटिया मजदूर थे, जिसका अर्थ है ऐसे मजदूर जो कॉन्ट्रैक्ट पर काम करे
image credit : social media
India China Relation : भारत चीन सम्बन्ध से जुड़े कुछ तथ्य