image credit : social media

नागालैंड जो कि भारत के पूर्वोत्तर में स्थित है भारत का 16वां राज्य है, इसकी राजधानी कोहिमा है

image credit : social media

नागालैंड में 16 जनजातियाँ निवास करती है, इन जातीय समूहों के अपने रीती-रिवाज और संस्कृति है

image credit : social media

लेकिन एक त्योहार है जो सभी जातियों द्वारा मनाया जाता है वो है नागालैंड का हार्नबिल फेस्टिवल

image credit : social media

सभी जातियों में आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए नागालैंड के कला और संस्कृति विभाग द्वारा इस त्योहार को मनाया जाता है

image credit : social media

क्योंकि ये त्योहार सभी जातियों द्वारा मिल-जुल कर मनाया जाता है इसलिए इसे ‘त्योहारों का त्योहार’ भी कहते है

image credit : social media

हाॅर्नबिल फेस्टिवल 1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाता है, यह राजधानी कोहिमा से 12 किमी दूर एक नागा विलेज मनाया जाता है

image credit : social media

हाॅर्नबिल फेस्टिवल में खाद्य मेला, नाट्य, खेलकूद, परेड, तीरंदाजी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है

image credit : social media

इस त्योहार का नाम नागालैंड के एक पक्षी हॉर्नबिल के नाम पर रखा गया है, यह एक लम्बी, तीखी और नीचे की ओर मुड़ी हुई चोंच वाला पक्षी होता है

image credit : social media

दिसंबर 2024 में 25वें हाॅर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, इस बार जापान वेल्स के साथ मिलकर इस उत्सव का आयोजन करेगा

image credit : social media

सीएम नेफ्यू रिओ और जापानी दूतावास के अधिकारी के बीच हुई बैठक में जापान को इस उत्सव का आधिकारिक भागीदार देश घोषित किया है

image credit : social media

दक्षिण अमेरिका के एकमात्र अंग्रेज़ी भाषी देश गुयाना और भारत का इतिहास क्या रहा