असम को राज्य का दर्जा 26 जनवरी 1950 को मिला था, इसकी राजधानी दिसपुर है

राज्य के दक्षिण में बराक नदी घाटी है जो कि चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है

असम राज्य के मुख्यमंत्री है हिमंत बिस्वा जिन्होंने 21 नवंबर को हुई केबिनेट बैठक में एक जिले का नाम बदलने का फैसला लिया

असम राज्य 35 जिलों में बंटा हुआ है जिसमें से तीन जिले हलाकांडी, कछार और करीमगंज बराक घाटी में आते है

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने करीमगंज जिले का नाम बदलकर “श्रीभूमि” कर दिया है लेकिन यही नाम क्यों दिया गया?

तो जवाब यह है कि रबीन्द्रनाथ टैगोर ने 100 साल पहले करीमगंज का वर्णन ‘श्रीभूमि’ के रूप में किया था जिसका अर्थ है ‘माँ लक्ष्मी की धरती’

एक जमींदार थे मुहम्मद करीम चौधरी, उन्होंने एक बाज़ार का निर्माण करीमगंज के नाम से करवाया था लेकिन उसके बाद से पूरा जिला ही करीमगंज के नाम से प्रसिद्ध हो गया

स्थानीय लोगों की लम्बे समय से मांग थी और इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी

बदल गया अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, जानें डिटेल