कैसे पता करें की आप भी कहीं H1N1 वायरस से संक्रमित तो नहीं है और क्या है ये H1N1 वायरस?

image credit : social media

H1N1 वायरस एक संक्रमण रोग है जो फ्लू वायरस पैदा करता है। इसे स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है।

image credit : social media

इसके लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते है पर इसमें सांस फूलना, शरीर दर्द करना, कमजोरी, उल्टी - दस्त जैसे लक्षण भी दिखाई देते है।

image credit : social media

यह श्‍वसन रोग है यानी यह एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में सांस के जरिए फैलता है।

image credit : social media

यह संक्रमण आपके संक्रमित जगह को छूकर बिना हाथ धोएं अपने मुह, नाक को हाथ लगाने से भी हो सकता है।

image credit : social media

इस बीमारी का पता लगाने के लिए  RT-PCR टेस्ट किया जाता है।

image credit : social media

गंभीर लक्षणों के ना होने पर आप सामान्य घरेलू उपचार से भी इसका इलाज कर सकते है ।

image credit : social media

इसका पूरा नाम है स्वाइन इन्फ्लूएंजा ए (H1N1)

image credit : social media

क्या इंसानों में भी बर्ड फ्लू हो सकता है?

image credit : social media