image : canva
हाल ही में बिहार में होम गार्ड के लिए 15,000 पदों के भर्ती जारी की गई है, आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से आरंभ होगी
image : social media
बिहार होम गार्ड के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है और आवेदक की आयु 19 से 40 वर्ष होनी आवश्यक है
होम गार्ड 2025 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in से किया जा सकता है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 है
image : social media
बिहार होम गार्ड में सिलेक्शन पाने के तीन चरण है - लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंक की होगी वहीं लिखित परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे
image : social media
किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उसके पाठ्यक्रम को समझना आवश्यक है, उच्च अंक वाले विषयों पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए
image : social media
बिहार होम गार्ड में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान और अर्थव्यवस्था से प्रश्न पूछे जायेंगे, जिस भी विषय में अधिक सुधार की ज़रूरत हो उसे अधिक समय दिया जाए तो इस परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है
image : social media
परीक्षा में आवेदन के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है - 10वीं और 12वीं मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, मूल निवासी, अगर आप ews से है तो प्रमाण पत्र, और आवेदन किए गए फॉर्म की प्रिंट आदि
image : social media
gen/ews/obc वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 /- और sc/st वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100/- रखा गया है
image : social media
बिहार होम गार्ड में भर्ती हुए उम्मीदवार को कई सुविधाएँ दी जाती है, इन्हें दैनिक भत्ते और चिकित्सा सुविधाएँ दी जाती है, और स्वास्थ्य बीमा कवरेज और किसी घटना में मृत्यु की दशा में परिवारजन को 10 हज़ार की राशि प्रदान की जाती है, होम गार्ड का मूल वेतन 5200/- प्रति माह है
image : social media
Village Development Office Exam Date 2025
image : social media