आइऐ जानते है संभल में बन रहे कल्कि धाम मंदिर के बारे में और गर्भगृह से जुडी कुछ रोचक बाते।

image credit : social media

उत्तर प्रदेश के जिले संभल में बनने जा रहा कल्कि धाम मंदिर जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी है।

image credit : social media

इस मंदिर का निर्माण गुलाबी रंग के पत्थरों से किया जाएगा और यह दुनिया का अद्भुत व अनोखा मंदिर होगा।

image credit : social media

कल्कि धाम मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी।

image credit : social media

अयोध्या के राम मंदिर की तरह इस मंदिर के निर्माण में भी लोहा व स्टील का उपयोग नहीं किया जाएगा।

image credit : social media

संभल में ही क्यों बन रहा है कल्कि धाम मंदिर -  श्रीमद्भगवद्गीता पुराण के 12 वें स्कंध में यह वर्णन मिलता है की संभल में भगवान विष्णु के दसवें कल्कि अवतार का जन्म विष्णुयश नाम के श्रेष्ठ ब्राह्मण के पुत्र के रूप में होगा।

image credit : social media

और इसी वजह से संभल जिला जो की उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में स्थित है वहां कल्कि धाम मंदिर बनाया जा रहा है।

image credit : social media

इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें कुल 10 गर्भगृह होंगे और सभी गर्भगृह में भगवान विष्णु के 10 अवतारों की स्थापना की जाएगी।

image credit : social media

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कौन-कौनसे अवार्ड दिए जा चुके है?

image credit : social media