आइये जानते है राजस्थानी इतिहास के 7 प्रसिद्ध किलों के बारे में

1. आमेर दुर्ग राजा मानसिंह द्वारा सन् 1592 में इस दुर्ग का निर्माण करवाया गया।

2. नाहरगढ़ दुर्ग, जयपुर महाराजा जयसिंह ने सन् 1734 में मराठों से सुरक्षा के लिए इस किले का निर्माण करवाया।

3. सोनारगढ़, जैसलमेर राव जैसल ने सन् 1155 में गहरे पीले पत्थरों से त्रिकूट पर्वत पर इसका निर्माण करवाया।

4. मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर 13 मई, 1459 में राव जोधा द्वारा चिड़ियाटूक पहाड़ी पर इस दुर्ग का निर्माण करवाया गया।

5. रणथंभौर दुर्ग, सवाई माधोपुर अबुल फज़ल ने इस दुर्ग के बारें में लिखा है कि ‘अन्य सब दुर्ग नंगे है जबकि ये दुर्ग बख्तरबंद है।

6. चितौड़गढ़ दुर्ग राजस्थान का गौरव कहे जाने वाले इस दुर्ग का निर्माण चित्रांगद मौर्य ने करवाया।

7. जूनागढ़, बीकानेर सन् 1594 में राजा रायसिंह द्वारा लाल पत्थरों से इस दुर्ग का निर्माण करवाया गया।