भड़ला सोलर पार्क दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।

 यह राजस्थान में जोधपुर के फलोदी में स्थित है ।

 पार्क 14000 एकड़ में फैला हुआ है।

 इसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2245 मेगावाट है।

 दो तिहाई से अधिक ऊर्जा केवल यही सोलर पार्क बना रहा है।

 इस सोलर पार्क को चार चरणों में विकसित किया गया है।

 देश की सोलर एनर्जी में राजस्थान का पहला स्थान है।

 भड़ला सोलर पार्क ने कर्नाटक के पावागढ़ सोलर पार्क को भी पीछे छोड़ दिया है।