सेल्युलर जेल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी -

credit : social media

सेल्युलर जेल पोर्ट ब्लयेर, अंडमान द्वीप पर स्थित है।

credit : social media

सेल्युलर जेल 1906 में बनकर तैयार हुई थी ।

credit : social media

इस जेल के अन्दर 7 शाखाएं और 694 कोठरियां है ।

credit : social media

यह जेल मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानियों को कैद करने के लिए बनाई गयी थी।

credit : social media

यह जेल भारत से काफी दूर एक द्वीप पर बनाई गयी थी , इसी कारण इसे काले पानी की संज्ञा दी  गयी है।

credit : social media

इस जेल का निर्माण इस तरह से किया गया है कि एक कोठरी के कैदी का दूसरी कोठी के कैदी से कोई संपर्क न हो सके।

credit : social media

वीर सावरकर, बटुकेश्वर दत्त जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों को ही काले पानी की सज़ा दी गयी थी।

credit : social media

इस जेल में एक संग्रहालय बना हुआ है जिसमें वह सभी चीज़े रखी है जिनसे कैदियों को यातनाएं डी डी गयी थी ।

credit : social media

1969 में सेल्युलर जेल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया था।

credit : social media