[Download] February 2023 Current Affairs PDF Hindi

February 2023 Current Affairs PDF Hindi करंट अफेयर्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक है। अतः हमारे द्वारा आपको फ़रवरी 2023 की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाओं (February 2023 Current Affairs PDF) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर उपलब्ध करवाए जा रहे है जो की इस प्रकार है – 

February 2023 Current Affairs MCQs

1) किस राज्य की सरकार ने वन फेमिली वन आइडेंटिटी एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है?

(a) तेलंगाना

(b) उत्तरप्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) उड़ीसा

ANS. (b) उत्तर प्रदेश

2) मॉर्गन स्टेनली भारत के ने प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) उत्पल कुमार सिंह

(b) अरुण कोहली

(c) तुषार मेहता

(d) राजीव गौबा

ANS. (b) अरुण कोहली



3) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जैविक की गुणवत्ता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया है ?

(a) बेंगलुरु

(b) नई दिल्ली

(c) कोलकाता

(d) मुंबई

ANS. (b) नई दिल्ली

4) साइंस 20 की इंस्पेक्शन मीटिंग किस केन्द्रशासित प्रदेश / राज्य में आयोजित की गयी थी ?

(a) गुजरात

(b) पुदुचेरी

(c) उत्तर प्रदेश

(d) लद्दाख

ANS. (b) पुद्दुचेरी

5) भारत के नए ड्रग्स कंट्रोलर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) अजय कुमार भल्ला

(b) डॉ. नितिन चन्द्र

(c) वीरेन्द्र कुमार बंसल

(d) डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी

ANS. (d) डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी

6) एशिया का दूसरा और देश का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज ‘बजरंग सेतु’ किस शहर में बनाया जा रहा है?

(a) ऋषिकेश

(c) वाराणसी

(b) देवघर

(d) हरिद्वार

ANS. (a) ऋषिकेश



7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन में आभासी रूप से भाग लिया है ?

(a) असम

(b) मेघालय

(c) वाराणसी

(d) उत्तर प्रदेश

ANS. (a) असम



8) विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 4 फ़रवरी

(b) 6 फ़रवरी

(c) 5 फ़रवरी

(d) 1 फ़रवरी

ANS. (a) 4 फ़रवरी

9) ‘द पावर्टी ऑफ़ पोलिटिकल इकोनोमीहाउ इकोनॉमिक्स एबंडनड पूअर’ नामक नई पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?

(a) चेतन भगत

(b) विक्रम सेठ

(c) मेघनाद देसाई

(d) वी. एस. नैपौल

ANS. (c) मेघनाद देसाई



10) बैंकिंग उद्योग के लिए कुशल वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए किस बैंक ने एनआईआईटी लिमिटेड के साथ भागीदारी की है ?

(a) आईसीआईसीआई बैंक

(b) एचडीएफसी बैंक

(c) एक्सिस बैंक

(d) आईडीबीआई बैंक

ANS. (b) एचडीएफसी बैंक

फ़रवरी 2023 करंट अफेयर MCQs (February 2023 Current Affairs PDF Hindi)

11) 78 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग्स के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में कौन उभरा है?

(a) नरेन्द्र मोदी

(b) जो बाईडन

(c) ऋषि सुनक

(d) इनमें कोई नहीं

ANS. (a) नरेन्द्र मोदी



12) पहली टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 7 से 9 फ़रवरी 2023 तक किस राज्य में आयोजित की गयी ?

(a) केरल

(b) गुजरात

(c) हरियाणा

(d) ओडिशा

ANS. (b) गुजरात



13) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस राज्य में 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया है ?

(a) हरियाणा

(b) उत्तर प्रदेश

(c) गुजरात

(d) ओडिशा

ANS. (a) हरियाणा



14) किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार ने राज्य में बच्चों और मातापिता को संचार सहायता प्रदान करने के लिए एक व्हाट्स एप चैटबोट ‘बाल मित्र’ लांच किया है?

(a) जम्मूकश्मीर

(b) सिक्किम

(c) दिल्ली

(d) पुदुचेरी

ANS. (c) दिल्ली



15 ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में तीन दिवसीय भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन किया?

(a) मुंबई

(b) हैदराबाद

(c) बेंगलुरु

(d) नई दिल्ली

ANS. (c) बेंगलुरु



16) किस राज्य की सरकार ने राज्य में पहले VFS ग्लोबल जॉइंट वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन किया है ?

(a) गोवा

(b) उत्तर प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) ओडिशा

ANS. (b) उत्तर प्रदेश



17) नई दिल्ली में प्लास्टइंडिया 2023 में सीईओ कॉन्क्लेव की अध्यक्षता कसने की ?

(a) डॉ. मनसुख मन्दाविया

(b) नरेन्द्र मोदी

(c) अमित शाह

(d) पियूष गोयल

ANS. (a) डॉ. मनसुख मन्दाविया



18) किस राज्य में हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के एक हेलीकाप्टर निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया गया है ?

(a) ओड़िशा

(b) कर्नाटक

(c) गुजरात

(d) केरल

ANS. (b) कर्नाटक



19) काला घोड़ा कला महोत्सव का कौनसा संस्करण महाराष्ट्र में आयोजित किया गया ?

(a) 23वां

(b) 24वां

(c) 20 वां

(d) 21 वां

ANS. (a) 23वां

February 2023 Current Affairs PDF in Hindi

20) कौनसी रिटेल कंपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी, जिसे डिजिटल रूपी भी कहा जाता है, पेश करने वाली पहली भारतीय रिटेलर बन गयी है?

(a) अमेज़न

(b) टारगेट कोर्प

(c) रिलायंस रिटेल

(d) लोविज़ कम्पनीज

ANS. (c) रिलायंस रिटेल



21) किस राज्य की सरकार ने देश में स्थिरता और गतिशीलता के विकास में तेज़ी लाने के लिए देश का पहला नया गतिशीलताकेन्द्रित क्लस्टर लांच किया है ?

(a) तेलंगाना

(b) उत्तर प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) ओडिशा

ANS. (a) तेलंगाना



22) किस कंपनी ने भरी शुल्क वाले ट्रकों के लिए भारत के पहले हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन प्रोद्योगिकी समाधान का अनावरण किया है ?

(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

(b) आईओसीएल

(c) एनटीपीसी

(d) अडानी ग्रुप

ANS. (a) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड



23) इंग्लैंड के किस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है ?

(a) अलेक्स हेल्स

(b) मोइन अली

(c) इयोन मॉर्गन

(d) जो रूट

ANS. (c) इयोन मॉर्गन



24) सी पी राधाकृष्णन को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?

(a) झारखंड

(b) तमिलनाडू

(c) उत्तर प्रदेश

(d) उत्तराखंड

ANS. (a) झारखंड



25) भारत में हर साल राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस मनाया जाता है ?

(a) 11 जनवरी

(b) 12 फ़रवरी

(c) 16 मार्च

(d) 18 दिसम्बर

ANS. (b) 12 फ़रवरी



26) गूगल ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित चैटबोट लांच किया है ?

(a) गूगल बार्ड

(b) गूगल बर्ड

(c) गूगल ओके

(d) गूगल काईट

ANS. (a) गूगल बार्ड



27) भारतीय सेना के कोर ऑफ़ इन्जीनियर्स के लिए 2585 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत पर मोदुलर ब्रिज के 41 सेट की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ साझेदारी की है?

(a) टाटा स्टील लिमिटेड

(b) अडानी ग्रुप

(c) आईटीसी लिमिटेड

(d) लार्सन एंड टर्बो

ANS. (d) लार्सन एंड टर्बो



28) जनवरी 2023 में ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ मंथ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया

है?

(a) सूर्य कुमार यादव

(b) ड्रैविड वार्नर

(c) जैसन रॉय

(d) शुबमन गिल

ANS. (d) शुबमन गिल



29) तीन दिवसीय 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन किस देश में हुआ?

(a) इंडिया

(b) यूएसए

(c) फ़िजी

(d) जापान

ANS. (c) फ़िजी



30) किस राज्य की सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी करने वालों के लिए आजीवन कारावास सहित कड़े प्रावधानों के साथ देश का सबसे सख्त नक़ल विरोधी कानून लागू किया है?

(a) उत्तराखंड

(b) गुजरात

(c) बिहार

(d) केरल

ANS. (a) उत्तराखंड

फ़रवरी करंट अफेयर क्विज (Current Affairs Quiz)

31) केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मन्दाविया ने किस राज्य में इफको नैनो यूरिया तरल संयत्र का उद्घाटन किया है ?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) ओडिशा

ANS. (b) उत्तर प्रदेश



32) G20 की डिजिटल इकोनोमी वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में हुई ?

(a) हैदराबाद

(b) गुरुग्राम

(c) नई दिल्ली

(d) लखनऊ

ANS. (d) लखनऊ



33) भारत का पहला राष्ट्रीय मेट्रो रेल ज्ञान केंद्र कहाँ बनाया जाएगा ?

(a) दिल्ली

(b) मुंबई

(c) चेन्नई

(d) कोलकाता

ANS. (a) दिल्ली



34) भारत की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का उद्घाटन किस शहर में हुआ ?

(a) मुंबई

(b) दिल्ली

(c) कानपुर

(d) रायपुर

ANS. (a) मुंबई

35) किस बैंक ने अपना निजी क्लाउड प्लेटफार्म महाबैंक नक्षत्र लांच किया है ?

(a) बैंक ऑफ़ बड़ोदा

(b) एसबीआई

(c) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

(d) यूको बैंक

ANS. (c) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

36) शिव प्रताप शुक्ला को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ?

(a) झारखंड

(b) नागालैंड

(c) गुजरात

(d) हिमाचल प्रदेश

ANS. (d) हिमाचल प्रदेश



37) भारत में पहला फ्रोजन लेक मैराथन कहाँ होगा ?

(a) उत्तराखंड

(b) जम्मू कश्मीर

(c) सिक्किम

(d) लद्दाख

ANS. (d) लद्दाख



38) भारत में विकलांगता के सहयोग के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

(a) फ्रांस

(b) इटली

(c) यूएई

(d) साउथ अफ्रीका

ANS. (d) साउथ अफ्रीका



39) प्रसिद्ध वैश्विक ऑनलाइन प्लेटफार्म यूट्यूब का नया सीईओ किसे नियुक्त किया है ?

(a) नील मोहन

(b) सैंडी बरुह

(c) सुशीला जयपाल

(d) निक्की हले

ANS. (a) नील मोहन



40) सरकार किस राज्य में उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र स्थापित करने जा रही है?

(a) सिक्किम

(b) राजस्थान

(c) असम

(d) हरियाणा

ANS. (d) हरियाणा

करंट अफेयर 2023

41) किस देश ने मासिक धर्म से पीड़ित महिलाओं को वैतनिक चिकित्सा अवकाश देने वाले कानून को मंजूरी दी है – किसी भी यूरोपीय देश के लिए यह पहला कदम है ?

(a) इटली

(b) डेनमार्क

(c) फ्रांस

(d) स्पेन

ANS. (d) स्पेन



42) प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य में जल जन अभियान का उद्घाटन किया है ?

(a) ओडिशा

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

ANS. (d) राजस्थान



43) सेना के नए उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह

(b) लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह

(c) लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार

(d) लेफ्टिनेंट जनरल कृपाल सिंह

ANS. (c) लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार



44) किस टीम ने बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 का ख़िताब जीता?

(a) केरल

(b) गुजरात

(c) सौराष्ट्र

(d) मध्य प्रदेश

ANS. (c) सौराष्ट्र



45) रमेश बैस ने किस राज्य के रूप में शपथ ली ?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजराती

(c) ओडिशा

(d) झारखंड

ANS. (a) महाराष्ट्र



46) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश के इंडिया हाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया ?

(a) फ़िजी

(b) ऑस्ट्रिया

(c) इटली

(d) डेनमार्क

ANS. (a) फ़िजी



47) भारत ओए किस देश के बीच सैन्य अभ्यास धर्म संरक्षक आयोजित किया जाएगा ?

(a) जापान

(b) फ्रांस

(c) यूके

(d) यूएसए

ANS. (a) जापान



48) नीति आयोग का नया कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) बी वीआर सुब्रमण्यम

(b) सुचिन्द्र मिश्र

(c) मनोज मित्तल

(d) शारदा कुमार

ANS. (a) बी वीआर सुब्रमण्यम



49) किस राज्य सरकार ने अपना पहला राज्य स्तरीय झींगा मेला आयोजित किया है ?

(a) पंजाब

(b) गुजरात

(c) केरल

(d) उतराखंड

ANS. (a) पंजाब



50) कैवल्य त्रिविक्रम परनाईक ने किस राज्य के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली ?

(a) गोवा

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) सिक्किम

(d) आंध्रप्रदेश

ANS. (b) अरुणाचल प्रदेश

निष्कर्ष (February 2023 Current Affairs PDF Hindi)

इस लेख में हमने आपको करंट अफेयर (February 2023 Current Affairs PDF) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए है जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, UPSC, UPPCS, Bank PO , MPPCS REET सभी के लिए उपयोगी है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करे और लोगों के साथ शेयर करे ।  

यह भी देखे :

[Download] January 2023 Current Affairs PDF हिंदी में

Leave a Comment