आइये जानते है जापान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य -
credit : social media
credit : social media
एशिया महाद्वीप का पूर्वी देश जापान है जिसे जापानी में निहोन कहा जाता है ।
credit : social media
जापान रिंग ऑफ़ फायर का हिस्सा है इसी कारण यहाँ हर साल 1000 से भी अधिक भूकंप आते है।
credit : social media
इस देश में 200 से अधिक ज्वालामुखी है जो देश के कुल ज्वालामुखी का 10 प्रतिशत है ।
credit : social media
देश के संविधान के अनुसार राजा देश का प्रतिनिधि भी होता है और राजनैतिक प्रमुख भी ।
credit : social media
जापान का राष्ट्रीय खेल सूमो है ।
credit : social media
जापान अब तक सबसे अधिक नोबेल पुरस्कार जीतने वाला देश है ।
credit : social media
जापान में कुत्ता पालना गैर क़ानूनी है।
credit : social media
जापान में काली बिल्ली को पालना शुभ माना जात है।
credit : social media
इस देश में काम के दौरान झपकी लेने की प्रथा है जिसे इनमुरी कहा जाता है।