आइये जाने क्या है रायसीना डायलाॅग -
credit : social media
रायसीना डायलाॅग दुनिया के अलग-अलग देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक है।
credit : social media
इसमें दुनिया के देशों के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री भाग लेते है।
credit : social media
रायसीना डायलाॅग का पहला संस्करण 2016 में आयोजित किया गया था।
credit : social media
अब तक इस डायलाॅग के 7 संस्करण हो चुके है, इस बार दिल्ली में 8 वें संस्करण का आयोजन किया गया था।
credit : social media
2020 का पाचवां संस्करण ख़ास रहा क्योंकि उसमें 40 फीसदी महिलाओं ने हिस्सा लिया।
credit : social media
इस आयोजन में विदेश मंत्रियों की बैठक होती है जिसमें राजनैतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
credit : social media
रायसीना डायलाॅग का यह नाम इसीलिए पड़ा क्योंकि भारत का विदेश मंत्रालय रायसीना पहाड़ी पर है।
credit : social media