March Current Affairs in Hindi करंट अफेयर्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक है। अतः हमारे द्वारा आपको मार्च 2023 की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाओं (March Current Affairs) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर उपलब्ध करवाए जा रहे है जो की इस प्रकार है –
March Current Affairs 2023 in Hindi
1) किस टीम ने संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2023 जीती है ?
(a) कर्नाटक
(b) हरियाणा
(c) मेघालय
(d) ओडिशा
ANS. (a) कर्नाटक
2) केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने किसके द्वारा लिखित ‘इंडियाज वेक्सिन ग्रोथ स्टोरी फ्रॉम काउपोक्स टू वेक्सिन मैत्री’ पुस्तक का विमोचन किया?
(a) चेतन भगत
(b) रस्किन बोंड
(c) सज्जन सिंह यादव
(d) जिष्णु बरुआ
ANS. (c) सज्जन सिंह यादव
3) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने किस राज्य में उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री प्रयोगशाला स्थापित की है ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्रप्रदेश
(d) केरल
ANS. (d) केरल
4) प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कनिका मेनन
(b) राहुल शर्मा
(c) पंकज गुप्ता
(d) गौतम सैनी
ANS. (c) पंकज गुप्ता
5) हाल ही में बहरीन ग्रैंड प्रिक्स फ़ॉर्मूला वन ख़िताब किसने जीता है ?
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) मैक्स वेरस्तेपेन
(c) चार्ल्स लेक्लेर
(d) सेबस्टियन वेटेल
ANS. (b) मैक्स वेरस्तैपेन
6) किस राज्य की सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है जिसके तहत प्रत्येक महिला को प्रतिमाह एक हज़ार रूपए दिए जायेंगे ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
ANS. (a) मध्यप्रदेश
7) किसने पंजाब में IIT रोपड़ से युवा उत्सव India@2047 लांच किया है ?
(a) नरेन्द्र मोटी
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) अनुराग सिंह ठाकुर
ANS. (d) अनुराग सिंह ठाकुर
8) 2022 बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार किसने जीता है ?
(a) पी वी संधू
(b) नीरज चौपड़ा
(c) विराट कोहली
(d) मीराबाई चानू
ANS. (d) मीराबाई चानू
9) केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने हाल ही में किस राज्य में ‘सुशासन नवाचार’ पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन को सम्बोधित किया ?
(a) गुजरात्
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्रप्रदेश
(d) केरल
ANS. (b) मध्य प्रदेश
10) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 22वें विधि आयोग का कार्यकाल कब तक बढ़ा दिया है ?
(a) 31 अगस्त, 2024
(b) 31 अगस्त, 2023
(c) 31 दिसम्बर, 2024
(d) 31 अक्टूबर, 2024
ANS. (a) 31 अगस्त, 2024
Current Affairs Hindi Quiz
11) विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अजय बंगा
(b) किरण शाह
(c) रणजीत कोहली
(d) मनीषा कल्याण
ANS. (a) अजय बंगा
12) मई 2022 के बाद पहली बार किस देश ने भारत को दुनिया के छठे सबसे बड़े इक्विटी बाज़ार के रूप में पीछे छोड़ दिया है ?
(a) जापान्
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) चीन
(d) साउथ कोरिया
ANS. (b) यूनाइटेड किंगडम
13) किस राज्य की सरकार ने खरसाली में जानकी चट्टी से यमनोत्री धाम तक 3.38 किमी रोपवे बनाने का अनुबंध किया है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
ANS. (b) उत्तराखंड
14) किस राज्य की सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
ANS. (c) उत्तराखंड
15) नए लेखा महानियंत्रक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एस एस दुबे
(b) राहुल शर्मा
(c) मनोज कौशिक
(d) विक्रम सिंह
ANS. (a) एस एस दुबे
16) सेवलोन इंडिया के लिए दुनिया का पहला हैंड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एम एस धोनी
(b) राहुल द्रविड़
(c) युवराज सिंह
(d) सचिन तेंदुलकर
ANS. (d) सचिन तेंदुलकर
17) केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किस IIT संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में चार वर्षीय वैचलर साइंस डिग्री लांच की है ?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी हैदराबाद
(d) आईआईटी मुंबई
ANS. (a) आईआईटी मद्रास
18) माणिक साहा को किस राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में फिर से चुना गया है ?
(a) सिक्किम
(b) उत्तरखंड
(c) गुजरात
(d) त्रिपुरा
ANS. (d) त्रिपुरा
19) वेदशिव बिज़नेस मीडिया के इंडियन फार्मा फेयर 2023 का आठवां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जाएगा ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
ANS. (a) उत्तर प्रदेश
20) न्यूयोर्क कोर्ट में पहले भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश कौन बने है ?
(a) राहुल शर्मा
(b) विक्रम सिंह
(c) अरुण सुब्रमण्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS. (c) अरुण सुब्रमण्यम
March Current Affairs 2023 pdf in Hindi
21) अफगानिस्तान पे भारत मध्य एशिया संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक कहाँ आयोजित की गयी थी ?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) कोलकाता
ANS. (a) नई दिल्ली
22) रामचंद्र पौडेल किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये है ?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) भूटान
ANS. (b) नेपाल
23) नेफिओ रिओ को किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया है ?
(a) त्रिपुरा
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) गोवा
ANS. (c) नागालैंड
24) निम्न और मध्यम वर्ग की आय वर्ग के ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर होम लोन देने के लिए किस बैंक ने आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) यस बैंक
ANS. (d) यस बैंक
25) चौथी Y20 परामर्श बैठक किस शहर में आयोजित की गयी ?
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) कोलकाता
ANS. (a) पुणे
Current Affairs in Hindi
26) भारतीय और फ्रांसिसी सेना के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास FRINJEX-23 किस राज्य में शुरू हुआ ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) केरल
ANS. (d) केरल
27 ) पूर्वी लद्दाख में अग्रिम मोर्चे पर फील्ड वर्कशॉप की कमान सम्भालने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी कौन बनी है ?
(a) गीता राणा
(b) आराध्या झा
(c) अर्पिता आर्य
(d) सोम्या टंडन
ANS. (a) गीता राणा
28) सेमीकन्डक्टर पर किस देश ने भारत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(a) इजराइल
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
ANS. (d) अमेरिका
29) किस देश ने 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं के लिए सैन्य सेवा खोली है ?
(a) कोलंबिया
(b) ईरान
(c) यूएई
(d) क़तर
ANS. (a) कोलंबिया
30) किस भारतीय गीत ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय गीत बनकर इतिहास रच दिया है ?
(a) नाट नाटू
(b) तेरी मिट्टी
(c) केसरिया
(d) द मोस्टर सोंग
ANS. (a) नाटू नाटू
मार्च महीने के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों का pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करे
Download March Current Affairs Questions
31) ‘एज़ गुड एज़ माय वर्ड’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) चेतन भगत
(b) शशि थरूर
(c) विक्रम सेठ
(d) केएम चन्द्रशेखर
ANS. (d) केएम चंद्रशेखर
32) किस राज्य की सरकार ने केंद्र से राज्य में अफीम की खेती की अनुमति देने का अनुरोध किया है?
(a) सिक्किम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) नागालैंड
ANS. (b) पश्चिम बंगाल
33) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘मुण्डक उपनिषद : द ब्रिज टू इम्पोर्टेलिटी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है जिसके लेखक है ?
(a) डॉ. करण सिंह
(b) स्मृति ईरानी M
(c) शशि थरूर
(d) कोई नहीं
ANS. (a) डॉ. करण सिंह
34) केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने किस शहर में मेथेनोल से चलने वाली बसों का अनावरण किया है ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) हेदराबाद
(d) बेंगलुरु
ANS. (d) बेंगलुरु
35) वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) कोलकाता
ANS. (a) नई दिल्ली
36) लंदन में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में किस शहर ने स्वस्थ शहरों के लिए साझेदारी पुरस्कार और धुम्रपान मुक्त कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 1,50,000 डॉलर का नकद पुरस्कार जीता ?
(a) मुंबई
(b) बेंगलूरु
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
ANS. (b) बेंगलूरु
37) राम सहाय यादव किस देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गये है?
(4) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) भारत
(d) नेपाल
ANS. (d) नेपाल
38) विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है ?
(a) 22 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 18 मार्च
(d) 21 मार्च
ANS. (a) 22 मार्च
39) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में किस देश के लिए 15.6 बिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी डी है ?
(a) यूक्रेन
(b) भारत
(c) इटली
(d) पाकिस्तान
ANS. (a) यूक्रेन
40) निम्नलिखित में से किस शहर ने सिविल -20 इंडिया (C-20) इंस्पेक्शन मीटिंग का आयोजन किया है ?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) नागपुर
(d) हैदराबाद
ANS. (c) नागपुर
Current Affairs MCQs in Hindi
41) इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रोप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सुचिन्द्र मिश्रा
(b) मनमीत के नंदा
(c) गुरमीत सिंह
(d) मनोज मित्तल
ANS. (b) मनमीत के नंदा
42) कॉटन कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) पंकज मिश्रा
(b) सोबना यादव
(c) ललित कुमार गुप्ता
(d) मनोज मित्तल
ANS. (c) ललित कुमार गुप्ता
43) विश्व मौसम विज्ञान दिवस कं मनाया जाता है ?
(a) 23 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 18 मार्च
(d) 24 मार्च
ANS. (a) 23 मार्च
44) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए महान वेस्टइंडीज़ ब्रायन लारा को किसने पीछे छोड़ा है ?
(a) केन विलिमसन
(b) विराट कोहली
(c) बाबर आज़म
(d) चेतेश्वर पुजारा
ANS. (b) विराट कोहली
45) किस राज्य की सरकार ने रेशमकीट बीमा योजना शुरू की है और ऐसा करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ?
(a) उत्तराखंड
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) झारखंड
ANS. (a) उत्तराखंड
Current Affairs March 2023
46) महाराष्ट्र सरकार ने किस शहर में भिखारी मुक्त शहर नामक एक नई पहल शुरू की है ?
(a) नागपुर
(b) मुंबई
(c) नासिक
(d) पुणे
ANS. (a) नागपुर
47) 14 मार्च, 2023 से तीन महीने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(a) शारदा कुमार होता
(b) सुचिन्द्रा मिश्रा
(c) मनोज मित्तल
(d) सिद्धार्थ मोहंती
ANS. (d) सिद्धार्थ मोहंती
48) केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दो दिवसीय G20 पुष्प महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया है ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
ANS. (a) मुंबई
49) 2022 में व्यापार यात्रा के लिए किस शहर को दुनिया के सबसे महंगे गंतव्य के रूप में नामित किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) न्यूयोर्क
(c) टोक्यों
(d) लंदन
ANS. (a) मुंबई
50) संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में भारत का रैंक क्या है ?
(a) 97
(b) 135
(c) 126
(d) 85
ANS. (b) 126
निष्कर्ष (March Current Affairs)
इस लेख में हमने आपको करंट अफेयर (March Current Affairs) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए है जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, UPSC, UPPCS, Bank PO , MPPCS REET सभी के लिए उपयोगी है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करे और लोगों के साथ शेयर करे ।
यह भी देखे :