credit : social media
आइये जानते है सिकंदर महान क्यों था और भारत में उसका मुकाबला किससे हुआ था?
credit : social media
सिकंदर या एलेग्जेंडर द ग्रेट मेसोदोनिया का शासक था।
credit : social media
मात्र 20 वर्ष की उम्र में 336 ई. पू. में सिकंदर यूनान का राजा बना ।
credit : social media
सिकंदर एक अपराजित सेनापति था जो पूरे विश्व को जितना चाहता था।
credit : social media
सिकंदर को महान कहा जाता था क्योंकि उसने सबसे बड़े साम्राज्य की स्थापना की, 1000 मील की यात्रा तय कर सात राष्ट्रों को जीता ।
credit : social media
सिकंदर के घोड़े के का नाम ब्यूसेफेलस था, इसके नाम पर सिकंदर ने एक शहर बसाया था ।
credit : social media
326 ई. पू. विश्व जीतने के मकसद से सिकंदर भारत पहुंचा ।
credit : social media
भारत पहुंचकर उसने वर्तमान के पाकिस्तान के आस-पास के क्षेत्र के शासकों को अपने अधीन करना चाहा ।
credit : social media
तक्षशिला के शासक ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और सिकंदर की सहायता की।
credit : social media
इस तरह भारत में सिकंदर का मुकाबला पोरस के साथ हुआ, सिकंदर पोरस की बहादुरी से बहुत प्रभावित हुआ था।