About

शिवार्थ एजुकेशन ब्लॉग पर आपका स्वागत है . यह एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं।

बहुत से लोगो को इन्टरनेट पर आर्टिकल्स पढ़ना अच्छा लगता है . इसलिए शिवार्थ एजुकेशन पर हमने उन पाठकों के लिए बहुत से आर्टिकल्स लिखे हैं और आगे भी लिखते रहेंगे।

हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों तक हिंदी में सही व सटीक जानकारी को उपलब्ध करवाना है। 

शिवार्थ एजुकेशन पर आपको विभिन्न विषयों की जानकारी मिलेगी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान , जीवन परिचय, त्योहार , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी , भारत का भूगोल , भारत का इतिहास , भारत का संविधान , राजनीति आदि  से सम्बंधित विषयों पर जानकारी मिलेगी । सभी विषयों की एक दम सटीक जानकारी देने के लिए हमारी टीम कठिन परिश्रम करती है ताकि सभी पाठकों को उनकी रूचि के अनुसार कंटेंट प्राप्त हो सके ।

शिवार्थ एजुकेशन सिर्फ एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट ही नही बल्कि एक कम्प्लीट एजुकेशनल हब है । हमारी टीम वेबसाइट पर और साथ ही Youtube Channel (All in All by Shivarth) पर भी विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित शिक्षण- सामग्री उपलब्ध करवाती है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं :-

  • REET, 1st Grade, 2nd Grade, LDC, SI, Police Constable, RAS,Village Development Officer
  • SSC, Railway Group-D, NTPC, UPSC, Banking

 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी www.shivartheducation.com पर उपलब्ध है । 

अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए है तो आप हमारे Contact Us पर जाकर हमारी टीम से संपर्क कर सकते है ।