CRPF Syllabus 2023 केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस ने अधिसूचना जारी कर दी है। सीआरपीएफ ने 1458 रिक्त पदों के लिए घोषणा जारी की है। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस ने स्टेनो और हेड कांस्टेबल की भर्तिया निकाली है। आइये जानते है परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न –
CRPF के आवेदन की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क
- परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि – 4 जनवरी 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2023
- आवेदन शुक्ल – 100/- ( सामान्य, ओबीसी और EWS)
- SC / ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुक्ल नहीं है।
- परीक्षा तिथि – 22 से 28 फ़रवरी 2023
सीआरपीएफ परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना आवश्यक है।
आयु – सीमा (CRPF Syllabus 2024)
केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस द्वारा आयोजित इस परीक्षा में आयु – सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। जिसमें एससी और एसटी वर्ग के लिए आयु में 5 साल की छूट का प्रावधान है।
CRPF Exam Selection Process 2024
सीआरपीएफ कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जिसमें कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। परीक्षा का आयोजन हिंदी और इंग्लिश दोनों ही माध्यम में होगा।
CRPF Exam Pattern 2024
सीआरपीएफ परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की भांति इस परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है । प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जायेंगे।
विषय | प्रश्न संख्या | अधिकतम अंक |
हिंदी या इंग्लिश | 25 | 25 |
सामान्य योग्यता (General Aptitude ) | 25 | 25 |
सामान्य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence) | 25 | 25 |
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) | 25 | 25 |
कुल | 100 | 100 |
सीआरपीएफ परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
CRPF Exam 2024 Syllabus in Hindi
Quantitative Aptitude (CRPF Syllabus 2024)
- लाभ – हानि
- समय, दूरी और चाल
- औसत
- वर्गमूल व घनमूल
- सरलीकरण
- संख्या पद्धति
- अनुपात – समानुपात
- साझेदारी
- समय और कार्य
- ल.स. और म. स.
- प्रतिशत
- छूट
- क्षेत्रमिति
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
General Intelligence (Reasoning) (CRPF Syllabus 2024)
- कोडिंग – डिकोडिंग (Coding – Decoding )
- वर्णमाला (Alphabate)
- रक्त संबंध (Blood Relation)
- दर्पण – जल प्रतिबिम्ब (Mirror-Water Image)
- वेन आरेख (Venn Diagram)
- क्रम परीक्षण (Series)
- कैलेंडर (Calendar)
- समरूपता (Equality – Inequality)
- कथन और निष्कर्ष (Argument & Conclusion)
- गणितीय योग्यता (Mathematical Operation)
- दिशा परीक्षण (Direction)
- घन (Cube)
- इनपुट – आउटपुट
General Aptitude
- दैनिक समसामयिकी
- भूगोल
- इतिहास
- सामान्य विज्ञान
- भारत का आर्थिक विकास
- अर्थव्यवस्था
- आर्थिक समीक्षा
- अवार्ड और खेल
English / Hindi Language
- Paragraph
- Jumbled Paragraph
- Error
- Reading Comprehension
- Fillers
- Cloze Test
- Idioms & Phrases
- One Word Substitution
- Vocabulary
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से हमनें डिटेल में सिलेबस बताने की कोशिश की है। आशा करते है की यह पोस्ट आप सभी अभ्यर्थियों के लिए सहायक सिद्ध हो। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करे और कमेंट में सुझाव भी दे सकते है।
यह भी पढ़े –