December 2022 Current Affairs PDF करंट अफेयर्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक है। अतः हमारे द्वारा आपको दिसंबर 2022 की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाओं (December 2022 Current Affairs) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर उपलब्ध करवाए जा रहे है जो की इस प्रकार है –
December 2022 Current Affairs MCQs
1) एयरो इंडिया का 14वां संस्करण निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) हेदराबाद
ANS. (a) बेंगलुरु
2) किस राज्य की सरकार ने हर घर गंगाजल परियोजना शुरू की है?
(a) बिहार
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
ANS. (a) बिहार
3) पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द इयर 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) देवेन्द्र झाझरिया
(b)मारियप्पन थान्गावेलु
(c) सुमित अंतिल
(d) अवनी लेखारा
ANS. (d) अवनी लेखारा
4) फरवरी 2023 में कौनसा शहर G20 के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नर की
बैठक की मेजबानी करेगा?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरु
ANS. (d) बेंगलुरु
5) केन्द्रीय मंत्री आर. के. सिंह ने किस राज्य में दस मोबाइल हेल्थ क्लिनिक ‘डॉक्टर
आपके द्वार’ का उद्घाटन किया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) बिहार
ANS. (d) बिहार
6) कौन सा राज्य पहली बार मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति पारित
करने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य बन गया है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) नागालैंड
ANS. (c) मेघालय
7) उत्तराखंड सरकार ने किसे राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
(a) प्रसून जोशी
(b) कपिल देव
(c) अमिताभ बच्चन
(d) एम एस धोनी
ANS. (a) प्रसून जोशी
8) कौन सा देश 1 जनवरी, 2023 को एक वर्ष के लिए वासेनार व्यवस्था के पूर्ण सत्र की
अध्यक्षता ग्रहण करेगा?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) जापान
ANS. (b) भारत
9) किस राज्य ने हाल ही में 1 दिसम्बर 2022 को अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया है
?
(a) नागालैंड
(b) हरियाणा
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
ANS. (a) नागालैंड
10) राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अनिमेष चन्द्र
(b) निखिल सैनी
(c) संजय मल्होत्रा
(d) सोमनाथ शर्मा
ANS. (c) सोमनाथ शर्मा
11) लंदन, यूके में आयोजित ग्लोबल बैंकिंग समिट में किस बैंक ने भारत खंड के लिए
बैंकर्स बैंक ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2022 जीता है ?
(a) एसबीआई
(b) यूको बैंक
(c) केनेरा बैंक
(d) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ANS. (c) केनेरा बैंक
12) निम्नलिखित में से किस क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 जीती है?
(a) तमिलनाडु
(b) सौराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) महाराष्ट्र
ANS. (b) सौराष्ट्र
13) कौनसा देश 5 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2022 तक नेत्रहीनों के लिए तीसरे t20
विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) साउथ अफ्रीका
ANS. (a) भारत
14) नई दिल्ली में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 189वीं बैठक की
अध्यक्षता किसने की ?
(a) नितिन गडकरी
(b) पियूष गोयल
(c) भूपेंद्र यादव
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS. (c)भूपेन्द्र यादव
15) अमारा राजा बैटरी लिमिटेड किस राज्य में लिथियम-आयन बैटरी इकाई स्थापित
करेगा ?
(a) तमिलनाडू
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
ANS. (c) तेलंगाना
16) न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसने जीता है?
(a) मणिरत्नम
(b) के बालचंद्र
(c) एस एस राजमोली
(d) के विश्वनाथ
ANS. (c) एस एस राजमोली
17) हॉर्नबिल फेस्टिवल 2022 का कौनसा संस्करण नागा हेरिटेज विलेज किसामा,
नागालैंड में शुरू हुआ ?
(a) 23वां
(b) 25वां
(c) 18वां
(d) 17वां
ANS. (a) 23वां
18) भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के
रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रियम गर्ग
(b) वी सुरेशकुमार
(c) के विश्वनाथ
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS. (b) वी सुरेशकुमार
19) किस संस्थान ने ओशन वेव एनर्जी कन्वर्टर विकसित किया है जो समुद्री तरंगों से
बिजली उत्पन्न कर सकता है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी हेदराबाद
(d) आईआईटी मुंबई
ANS. (a) आईआईटी मद्रास
20) दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम किस शहर में लांच किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) हेदराबाद
(d) चेन्नई
ANS. (c) हैदराबाद
December 2022 Current Affairs MCQs in Hindi
21) केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किस शहर में भारत के पहले ड्रोन स्किलिंग
और ट्रेनिंग वर्चुअल ई-लर्निंग प्लेटफार्म का उद्घाटन किया है ?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
ANS. (c) चेन्नई
22) टाइम मैगज़ीन द्वारा 2022 पर्सन ऑफ़ द ईयर किसे नामित किया गया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) वलोदिमिर ज़ेलेंस्की
(c) जो बिडेन
(d) ऋषि सुनक
ANS. (b) वलोदिमिर ज़ेलेंस्की
23) कार्तिगयी दीपम रथ उत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया है?
(a) केरल
(b) मणिपुर
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडू
ANS. (d) तमिलनाडू
24) 15-17 फ़रवरी 2023 के दौरान 12वां विश्व हिंदी सम्मलेन किस देश में आयोजित
किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) फ़िजी
ANS. (d) फ़िजी
25) फाइनल के दौरान फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करने वाला पहला वैश्विक
अभिनेता कौन होगा?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) आलिया भट्ट
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) कृति सेनन
ANS. (a) दीपिका पादुकोण
26) विश्व के सबसे मजबूत पासपोर्ट सूची में भारत का कौनसा स्थान है?
(a) 68वां
(b) 87वां
(c) 92वां
(d) 52वां
ANS. (b) 87वां
27) UPI पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला पेमेंट गेटवे कौनसा
है?
(a) गूगल पे
(b) रेज़र पे
(c) फ़ोन पे
(d) पेटीएम
ANS. (b) रेज़र पे
28) टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) टीएन कृष्णा
(b) मनीषा जैसवाल
(c) अर्जुन पंडित
(d) मेघना अहलावत
ANS. (d) मेघना अहलावत
29) विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस के 9वें संस्करण का उद्घाटन किस राज्य में किया गया
है?
(a) उत्तराखंड
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) गोवा
ANS. (d) गोवा
30) हाल ही में किस राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए एक
विधेयक को मंजूरी दी है ?
(a) असम
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) झारखंड
ANS. (a) असम
31) भारत के पहले कार्बन न्यूट्रल फार्म का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) सिक्किम
ANS. (a) केरल
32) किस खिलाड़ी को नवंबर 2022 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार
दिया गया?
(a) जोस बटलर
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) मार्कस स्टिनिस
(d) केन विलियमसन
ANS. (a) जोस बटलर
33) किस राज्य की सरकार ने प्राकृतिक वनस्पति को बहाल करने के लिए वणीकरण
परियोजना शुरू की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
ANS. (c) केरल
34) पीएम मोदी ने कस राज्य में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन
किया है?
(a) असम
(b) गोवा
(c) हरियाणा
(d) ओडिशा
ANS. (b) गोवा
35) काठमांडू इंटरनेशनल माउंटेन फिल्म फेस्टिवल का कौनसा संस्करण काठमांडू
नेपाल में सम्पन्न हुआ?
(a) 25वां
(b) 27वां
(c) 20वां
(d) 24वां
ANS. (c) 20वां
36) WHO के अगले मुख्य वैज्ञानिक के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) गारो एच. अर्मेन
(b) गिलाउम फाउरी
(c) ओलिवर ज़िप्से
(d) डॉ. जेरेमी फरार
ANS. (d) डॉ. जेरेमी फरार
37) 10000 टेस्ट रन बनाने वाले इतिहास के तीसरे क्रिकेटर कौन बने है ?
(a) जो रूट
(b) डेविड वार्नर
(c) केन विलियमसन
(d) बाबर आज़म
ANS. (a) जो रूट
38) कौनसा देश ‘यूक्रेनी लोगो के साथ खड़े’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी
करेगा?
(a) फ्रांस
(b) यू. एस.
(c) इटली
(d) फ्रांस
ANS. (d) फ्रांस
39) जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में किस फिल्म को दो
श्रेणियों में नामांकित किया गया है?
(a) आरआरआर
(b) कन्तारा
(c) द कश्मीर फाइल्स
(d) केजीएफ 2
ANS. (a) आरआरआर
40) किस देश ने दो महिलाओं के हस्ताक्षर वाला पहला बैंक नोट छापा है?
(a) यू. एस.
(b) यू. के.
(c) भारत
(d) साउथ अफ्रीका
ANS. (a) यू. एस.
December 2022 Current Affairs Quiz
41) कौनसा देश उपग्रह संचार के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाला पहला देश
होगा?
(a) भारत
(b) यू. एस.
(c) फ्रांस
(d) रूस
ANS. (a) भारत
42) किस देश ने हाल ही में भावी पीढ़ी को तम्बाकू खरीदने पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए दुनिया का पहला कानून पारित किया है?
(a) फ्रांस
(b) आयरलैंड
(c) न्यूज़ीलैण्ड
(d) ब्राज़ील
ANS. (c) न्यूज़ीलैण्ड
43) किस राज्य की सरकार ने राज्य में ऑनलाइन जुए को रोकने के लिए एक उच्च
स्तरीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
ANS. (a) मध्य प्रदेश
44) किस राज्य की सरकार ने राज्य में पीए संगमा खेल परिसर का उद्घाटन किया
है ?
(a) त्रिपुरा
(b) नागालैंड
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
ANS. (d) मेघालय
45) किस राज्य की सरकार ने फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी कार्यक्रम शुरू किया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडू
(d) महाराष्ट्र
ANS. (c) तमिलनाडू
46) राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गाँव की ओर’ का उद्घाटन किसने किया ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) जितेन्द्र सिंह
(c) राजनाथ सिंह
(d) अमित शाह
ANS. (b) जितेन्द्र सिंह
47) किस शहर में 2025 के बाद निर्मित सभी नए आवासों के लिए सौर पैनल की
आवश्यकता है ?
(a) टोक्यो
(b) लंदन
(c) वाशिंगटन डी. सी.
(d) मुंबई
ANS. (a) टोक्यो
48) कौनसा राज्य जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य
बन गया है ?
(a) तमिलनाडू
(b) उड़ीसा
(c) गुजरात
(d) असम
ANS. (a) तमिलनाडू
49) हाल ही में किस राज्य ने प्रसिद्ध बेपोर उरु नाव के लिए भौगोलिक संकेत जीआई
टैग के लिए आवेदन किया है ?
(a) गोवा
(b) सिक्किम
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
ANS. (c) केरल
50) भारत – नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का कौनसा संस्करण
नेपाल आर्मी बैटल स्कूल, सालझंडी में शुरू हुआ है ?
(a) 15 वां
(b) 16वां
(c) 18वां
(d) 12वां
ANS. (b) 16वां
यह भी देखे : November 2022 Current Affairs Quiz & download pdf