IBPS RRB Syllabus 2023 : परीक्षा पैटर्न, सिलेबस

IBPS RRB Syllabus 2023 बैंक में नौकरी का सपना रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर आ चुका है। आईबीपीएस आरआरबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया जून या जुलाई से प्रारंभ होगी। बैंकिंग परीक्षा, इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन द्वारा करवाई जाती है जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा स्थापित एक स्वायत्त संस्था है।

IBPS RRB 2024 परीक्षा में कॉम्पीटिशन अधिक होगा इसलिए अच्छे से सभी विषयों पर ध्यान दे और समय-समय पर मोक टेस्ट देकर स्वयं का आंकलन करे। 

आइये जानते है IBPS RRB का परीक्षा पैटर्न क्या होगा? कितने प्रश्न पूछे जायेंगे? परीक्षा कब आयोजित होगी? परीक्षा कितने चरणों में होगी इत्यादि।

IBPS RRB Syllabus 2023

IBPS RRB 2024 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ 

Application StartsJune/July 2024
Application Ends
Application Fees850/-(Gen), 175/-(ST/SC/PWBD)
Exam Date Clerk & Officer Scale-1 (Pre)3, 4, 10, 17, & 18 August 2024
Exam Date Clerk (mains)6 October 2024
Exam Date Officer Scale-1 (mains)29 September 2024

आरआरबी परीक्षा पैटर्न  (IBPS RRB Exam Pattern 2024)   

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग और गणित से प्रश्न पूछे जाते है। वहीं मुख्य परीक्षा में रीजनिंग और गणित के साथ अंग्रेजी या हिंदी भाषा, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है। विस्तार से जानते है आरआरबी परीक्षा पैटर्न – 

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2024

इस एग्जाम में कोई साक्षात्कार (Interview) नहीं होगा। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की परीक्षा 2 चरणों में आयोजित होगी – 

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा)

IBPS RRB Clerk (Pre) Exam Pattern 2024

SectionQuestionsMarks
Reasoning Ability4040
Numerical Ability4040
Total8080

NOTE : परीक्षा का समय 45 मिनट होगा

IBPS RRB Clerk (Mains) Exam Pattern 2024

SectionQuestionsMarks
Reasoning Ability4050
Numerical Ability4050
General Awareness4040
English/Hindi Language4040
Computer4020
Total200200

RRB Clerk 2024 एडमिट कार्ड (IBPS RRB Clerk Admit Card)

आरआरबी क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

IBPS RRB Officer Scale-1  Exam Pattern 2024

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर पोस्ट की परीक्षा तीन चरणों में होगी-

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)

IBPS RRB Officer Scale-1 (Pre)  Exam Pattern 2024 

SectionQuestionsMarks
Reasoning Ability4040
Numerical Ability4040
Total8080

IBPS RRB Officer Scale-1 (Mains)  Exam Pattern 2024

आरआरबी मेन्स की परीक्षा 10 सितम्बर 2023 को आयोजित की जायेगी। 

SectionQuestionsMarks
Reasoning Ability4050
Numerical Ability4050
General Awareness4040
English/Hindi Language4040
Computer4020
Total200200

RRB Officer Scale-1 Result 2024

आरआरबी 2023 स्केल-1 के नतीजे जारी कर दिए गए है।  नतीजे 28 अगस्त को जाती किये गए।  रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर देखा जा सकता है। 

IBPS RRB Syllabus 2024 in Hindi 

किसी भी एग्जाम को देने से पहले हमें उसका डिटेल्ड सिलेबस पता होना ज़रूरी है। हमे सिलेबस पता होगा तो हम एक अच्छी रणनीति पर काम करके सिलेक्शन आसानी से ले सकते है। Ibps rrb परीक्षा में अलग-अलग पोस्ट के लिए सिलेबस अलग-अलग है। ऑफिसर स्केल-1 और क्लर्क की परीक्षा का प्री और मैन्स का सिलेबस लगभग समान है।  इस परीक्षा में प्री से लेकर मैन्स तक कुल 6 विषय है जिनसे प्रश्न पूछे जाते है आइये विस्तार से जानते है- 

RRB Clerk/PO Reasoning Syllabus 

  • Puzzle / Sitting Arrangement (पहेली)
  • Direction (दिशा ज्ञान)
  • Blood Relation (रिश्ते)
  • Syllogism
  • Input-Output
  • Alphabet Test
  • Coding-Decoding
  • Word Formation (शब्द बनाना)
  • Statement & Conclusion (कथन और निष्कर्ष)
  • Analogy (समानता)
  • Figure Arrangements
  • Number Series (अंक श्रृंखला)
  • Odd One Out

IBPS RRB Quantitative Aptitude Syllabus 

  • HCF & LCM (ल.स. & म. स.)
  • Simple & Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Profit & Loss (लाभ और हानि)
  • Percentage (प्रतिशतता)
  • Time & Work (समय और काम)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Simplification
  • Average (औसत)
  • Ratio Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Partnership (साझेदारी)
  • DI (Caselet, Pie Chart, Linear)
  • Quadratic Equation (द्विघात समीकरण)
  • Probability (सम्भावना)
  • Permutation & Combination (क्रमचय और संचय)
  • Number Series
  • Boat & Stream (नाव और धारा)
  • Time & Distance (समय और गति)

IBPS RRB English/ Hindi Syllabus 

  • Reading Comprehension
  • Synonyms & Antonyms
  • Vocabulary
  • Idiom Phrases
  • Error Detection
  • Cloze Test
  • One Word Substitution
  • Fill in the Blanks
  • Misspelled Words
  • Jumbled Sentences

RRB Clerk/PO Mains General Awareness Syllabus 

  • Current Affairs (करंट अफेयर)
  • Books & Author (किताबें और उनके लेखक)
  • Function of Bank (बैंकों के कार्य)
  • Banking History (बैंकों का इतिहास)
  • Static GK ( Capital, Currency, CMs, Governor)
  • Important Day & Dates (महत्वपूर्ण दिन और तारीख)
  • Indian Economy (अर्थव्यवस्था)
  • Awards (सम्मान)

RRB Computer Syllabus 

  • History of Computer
  • MS Office 
  • Intermate
  • Hardware & Software
  • Virus Protection 
  • Shortcut Keys
  • Computer Abbreviations

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमनें IBPS RRB Syllabus 2023  बताने की कोशिश की है। आशा करते है की यह पोस्ट आप सभी अभ्यर्थियों के लिए सहायक सिद्ध हो। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करे और कमेंट में सुझाव भी दे सकते है। 

FAQs

Q. IBPS RRB 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कबसे प्रारंभ होगा?

ANS. 1 जून 2023 से IBPS RRB परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

Q. IBPS RRB Officer Scale-1 की परीक्षा कितने चरणों में होगी?

ANS. IBPS RRB Officer Scale-1 की परीक्षा तीन चरणों में होगी- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार

Q. क्या IBPS RRB Clerk की परीक्षा में इंटरव्यू होगा?

ANS. नहीं यह परीक्षा सिर्फ दो चरणों में होगी – प्रारम्भिक (Preliminary) और मुख्य (Mains)

यह भी पढ़े –

Leave a Comment