July Current Affair Quiz : जुलाई का करंट अफेयर डाउनलोड करे

July Current Affair Quiz करंट अफेयर के प्रश्न आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। अगर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना है तो उसके लिए ज़रूरी है कम से कम 6 महीने का करंट अफेयर। कुछ परीक्षाओं में तो पिछले एक साल तक का करंट अफेयर पूछा जाता है। इस लेख में हम जुलाई महीने के करंट अफेयर के टॉप 25 प्रश्न देखेंगे। नीचे आपको एक पीडीएफ भी दी गई है जिसे आप परीक्षा के समय रिविजन के लिए डाउनलोड कर सकते है।

जुलाई 2023 करंट अफेयर (July Current Affairs 2023)

1) हाल ही में किस आईआईटी ने विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल कोटा का प्रस्ताव दिया है?

(a) आईआईटी मुंबई

(b) आईआईटी मद्रास

(c) आईआईटी दिल्ली

(d) आईआईटी हैदराबाद

ANS. (b) आईआईटी मद्रास

2) किस राज्य की सरकार ने गर्भवती महिलाओं, प्रसूति रोग विशेषज्ञों और शिशुओं के स्वास्थ्य की ऑनलाइन निगरानी के लिए गर्भावस्था बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली एप लांच की है ?

(a) राजस्थान

(b) ओडिशा

(c) गुजरात 

(d) केरल

ANS. (a) राजस्थान

3) 2024 में फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?

(a) झारखंड 

(b) महाराष्ट्र 

(c) गुजरात

(d) ओडिशा 

ANS. (c) गुजरात 

4) जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(a) रजत शुक्ला

(b) पंकज शर्मा

(c) सतपाल भानु  

(d) अजय राठोड़

ANS. (c) सतपाल भानु  

5) टाटा संस ने किस देश में लगभग 42,300 करोड़ रूपए की इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी फैक्ट्री बनाने की योजना बनायी गई?

(a) इटली

(b) यूके

(c) भारत  

(d) यूएसए

ANS. (b) यूके

6) राष्ट्रीय ध्वज दिवस हर साल मनाया जाता है?

((a) 22 जुलाई

(b) 24 जुलाई

(c) 21 जुलाई

(d) 23 जुलाई

ANS. (a) 22 जुलाई 

7) बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित एशियाई एथ्लेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत ने कितने पदक जीते?

(a) 35

(b) 27 

(c) 44  

(d) 25

ANS. (b) 27

8) आयुष मंत्रालय ने किस राज्य में स्वास्थ्य देखभाल और आयुष अनुसंधान सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएँ स्थापित की है?

(a) सिक्किम

(b) गोवा

(c) गुजरात

(d) ओडिशा

ANS. (b) गोवा 

9) नवीनतम हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, कौन सा देश 2023 में जापान को पछाड़कर दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है?

(a) भारत

(b) सिंगापुर 

(c) इटली

(d) फ्रांस

ANS. (b) सिंगापुर

10) किस राज्य की सरकार ने आपका-मोबिला-हमारा-दफ्तर के दृष्टिकोण के अनुरूप एक अग्रणी मोबाइल दोस्त ऐप लांच की है?

(a) ओडिशा

(b) लद्दाख 

(c) जम्मूकश्मीर  

(d) सिक्किम

ANS. (c) जम्मू कश्मीर 

11) विम्बलडन ग्रैंड स्लैम 2023 का पुरुष ख़िताब किस खिलाडी ने जीता?

(a) नोवाक जोकोविच

(b) राफेल नडाल 

(c) डेनियल मेडवेदेव

(d) कार्लोस

ANS. (d) कार्लोस  

12) फ़्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा सर्वोच्च फ़्रांसिसी पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑनर’ से किसे सम्मानित किया है?

(a) व्लाहदिमिर पुतिन

(b) जो बिडेन

(c) नरेन्द्र मोदी

(d) ऋषि सुनक

ANS. (c) नरेन्द्र मोदी

13) नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

(a) 18 जुलाई

(b) 15 जुलाई

(c) 13 जुलाई  

(d) 16 जुलाई

ANS. (a) 18 जुलाई

14) संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में आयोजित प्रतियोगिता के 34वें संस्करण में पूर्ण स्वर्ण प्रदर्शन के साथ कौनसा देश पहली बार अंतर्राष्ट्रीय जीवविज्ञान ओलंपियाड पदक तालिका में शीर्ष पर रहा?

(a) भारत

(b) फ्रांस

(c) दक्षिण कोरिया

(d) चीन

ANS. (a) भारत

15) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रक्षा औद्योगिक सहयोग की सुविधा के लिए किस देश में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है?

(a) मलेशिया

(b) श्रीलंका 

(c) नाइजीरिया

(d) ब्राज़ील

ANS. (a) मलेशिया  

जुलाई करंट अफेयर के टॉप 50 प्रश्नों का pdf डाउनलोड करेClick Here

16) मुंबई स्थित यूज्ड कार प्लेटफार्म ‘कार ट्रेड टेक’ ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स इंडिया के ऑटो बिक्री व्यापार का अधिग्रहण कितने में किया है?

(a) 350 करोड़ 

(b) 537 करोड़

(c) 250 करोड़

(d) 735 करोड़

ANS. (b) 537 करोड़ 

17) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद् की 50वीं बैठक किस शहर में आयोजित हुई?

(a) नई दिल्ली

(b) मुंबई 

(c) कोलकाता 

(d) हैदराबाद 

ANS. (a) नई दिल्ली 

18) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसबीआई कार्ड का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

(a) के राजारमन

(b) अभिजित चक्रवर्ती 

(c) कारण पटेल

(d) रजत शुक्ला

ANS. (b) अभिजित चक्रवर्ती

19) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने 12 जुलाई 2023 को अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया?

(a) 42वां

(b) 57वां

(c) 25वां

(d) 35वां 

ANS. (a) 42वां 

20) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एशियाई अंडर-20 पुरुष एथलीट नामित होने वाले पहले भारतीय कौन है?

(a) जयंत तेंदुलकर

(b) पार्थ सालुंखे

(c) तरुणदीप राय

(d) सेल्वाप्रभु थीरूमरन  

 ANS. (d) सेल्वाप्रभु थीरूमरन

21) कौनसा देश 1 जनवरी 202 4 से कक्षाओं में मोबाइल फोन, टेबलेट और स्मार्ट वॉच पर प्रतिबन्ध लगाया?

(a) भारत

(b) यूएई 

(c) फ्रांस 

(d) नीदरलैंड  

 ANS. (d) नीदरलैंड   

22) प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है?

(a) ओडिशा

(b) केरल

(c) आंध्रप्रदेश 

(d) महाराष्ट्र

 ANS. (c) आंध्रप्रदेश  

23) बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) एपी सिंह

(b) रंजित शुक्ला

(c) पंकज सिन्हा

(d) आधव अर्जुन

ANS. (d) आधव अर्जुन  

24) हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवरेज दोगुना के दिया है?

(a) गुजरात

(b) उत्तराखंड

(c) केरल

(d) पंजाब 

ANS. (a) गुजरात   

25) हाल ही में किस राज्य में छः भूकंप टावर स्थापित किये गये है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तराखंड 

(c) गुजरात  

(d) केरल           

ANS. (b) उत्तराखंड

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको जुलाई करंट अफेयर (July Current Affair Quiz) के प्रश्न बताए है। उम्मीद करते है हमारा यह प्रयास आपको पसंद आया होगा। जानकरी अच्छी लगे तो शेयर करे ।

यह भी देखे –

शेयर भी करे –

Leave a Comment