List of Prime Ministers of India in Hindi

List of Prime Ministers of India संविधान द्वारा प्रद्दत सरकार की संसदीय व्यवस्था में राष्ट्रपति केवल कार्यकारी प्रमुख होता है। लेकिन वास्तविक कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद में निहित होती है। भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति को सलाह और सहायता के लिए मंत्रिपरिषद होती है, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होता है। मंत्रिपरिषद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्य करती है। 

Prime Minister of India की नियुक्ति कौन करता है ? 

संविधान के अनुच्छेद 75(1) के अनुसार राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है। राष्ट्रपति सामान्यतः लोकसभा में बहुमत दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है। 

Prime Ministers of India की शपथ – 

प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाता है। 

Prime Minister of India का कार्यकाल कितना होता है ?

प्रधानमंत्री का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है। वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत अपने पद पर बना रह सकता है। 

सामान्यतः जब तक प्रधानमंत्री को लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त है तब तक वह अपने पद पर बना रह सकता है। 

प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र किसे देता है? 

लोकसभा में विश्वास मत खो देने पर वह अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को देता है। प्रधानमंत्री के त्याग पत्र नहीं देने पर राष्ट्रपति उसे बर्खास्त कर सकता है। 

प्रधानमंत्री के वेतन-भत्ते कौन निर्धारित करता है ?

संसद द्वारा समय-समय पर प्रधानमत्री के वेतन भत्ते निर्धारित किये जाते है। 

प्रधानमंत्री की कार्य व शक्तियां – (List of Prime Ministers of India in Hindi)

  • वह मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता करता है एवं उनके निर्णयों को प्रभावित करता है। 
  • वह मंत्रीपरिषद् की बैठकों को बुलाता है, उनकी कार्यसूची का निर्धारण करता है। और बैठकों का स्थान भी निर्धारित करता है। 
  • वह केंद्र सरकार का मुख्य प्रवक्ता होता है। 
  • वह राष्ट्र की विदेश नीति को तय करता है। 
  • वह देश की सेनाओं का राजनैतिक प्रमुख होता है। 
  • प्रधानमंत्री मंत्रियों के विभागों का वितरण करता है और उनमें  फेरबदल भी कर सकता है। 
  • राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफ़ारिश पर मंत्रियों की नियुक्ति करता है। 
  • वह मंत्रियों को त्यागपत्र देने या राष्ट्रपति को मंत्रियों को बर्खास्त करने की सलाह देता है। 
  • अनुच्छेद 78 के अनुसार वह राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच संवाद की मुख्य कड़ी है। 
  • प्रधानमंत्री नीति आयोग का अध्यक्ष होता है। 

Prime Minister of India की नियुक्ति से संबंधित तथ्य –

  • राष्ट्रपति बहुमत दल के नेता को प्रधानमंत्री चुनता है परन्तु यदि लोकसभा में किसी दल के पास स्पष्ट बहुमत नहीं होता है तो राष्ट्रपति स्वविवेक के अनुसार सबसे बड़े दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है। 
  • इसके बाद सबसे बड़े दल के नेता को एक माह के भीतर सदन में विश्वास मत हासिल करना होता है। 
  • राष्ट्रपति द्वारा अपनी स्वविवेकी शक्ति का प्रथम बार प्रयोग 1979 में किया गया है।
  • 1979 में राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने मोरारजी देसाई की सरकार के पतन के बाद चौधरी चरण सिंह को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। 
  • यदि प्रधानमंत्री की मृत्यु हो जाए तब भी राष्ट्रपति अपनी स्वविवेकी शक्ति का प्रयोग कर प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है। 
  • 1984 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने इंदिरा गाँधी के बाद राजीव गाँधी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। 

List of Prime Ministers of India in Hindi – (भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची)

आइये जानते है अब तक भारत के कौन कौन प्रधानमंत्री रह चुके है और उन्होंने कितने समय तक अपना कार्यभार संभाला है –

Sr. No.प्रधानमंत्री कार्यकाल 
1 .जवाहर लाल नेहरु 1947 -1964 
2.गुलज़ारीलाल नंदा (कार्यवाहक)1964 (13 दिन के लिए) 
3.लाल बहादुर शास्त्री 1964 -1966
4.गुलज़ारीलाल नंदा (कार्यवाहक)1966 (13 दिन के लिए) 
5.इंदिरा गाँधी 1966 – 1977
6.मोरारजी देसाई 1977 -1979
7.चौधरी चरण सिंह 1979 – 1980
8.इंदिरा गाँधी 1980 -1984
9.राजीव गाँधी 1984 -1989
10.विश्वनाथ प्रताप सिंह 1989 -1990
11.चंद्रशेखर 1990 -1991
12.पी. वी. नरसिंह राव 1991 -1996
13.अटल बिहारी वाजपेयी 1996 (13 दिन के लिए)
14.एच. डी. देवेगोड़ा 1996 -1998
15.इंद्रकुमार गुजराल 1997 -1998
16.अटल बिहारी वाजपेयी 1998 -1999
17.अटल बिहारी वाजपेयी 1999 -2004
18.डॉ. मनमोहन सिंह 2004 -2014
19.नरेन्द्र मोदी 2014 से अब तक 
Prime Minister of India
  • प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम समय के लिए रहने वाले प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नंदा थे। ये भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री थे। 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने List of Prime Ministers of India को हिंदी में बताने का प्रयास किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे और कोई सुझाव होने पर आप हमसे संपर्क भी कर सकते है।

FAQs

Q. सबसे कम समय के लिए रहे प्रधानमंत्री कौन थे?

ANS. गुलजारीलाल नंदा

Q. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच की कड़ी है ये किस अनुच्छेद में कहा गया है?

ANS. अनुच्छेद 78

और यह भी पढ़े :-

शेयर करे –

Leave a Comment