Monthly Current Affairs करंट अफेयर्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक है। अतः हमारे द्वारा आपको अप्रैल 2023 की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाओं (April Current Affairs) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर उपलब्ध करवाए जा रहे है जो की इस प्रकार है –
अप्रैल करंट अफेयर प्रश्नावली (Monthly Current Affairs)
1) किस शहर ने एक अनोखी खगोलीय घटना का अनुभव किया है जिसकी छाया सतह से गायब हो गई थी?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
ANS. (a) बेंगलुरु
2) काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस हर साल मनाया जाता है?
(a) 21 अप्रैल
(b) 28 अप्रैल
(c) 26 अप्रैल
(d) 20 अप्रैल
ANS. (b) 28 अप्रैल
3) किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने नैनो क्ले का उपयोग करके लिक्विड मार्बल विकसित किया है जिसे ड्रग डिलीवरी और कैस्केड रासायनिक प्रतिक्रिया के लिए पूर्वक्रमादेषित किया जा सकता है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी गुवाहाटी
(c) आईआईटी हैदराबाद
(d) आईआईटी दिल्ली
ANS. (b) आईआईटी गुवाहाटी
4) किस राज्य की सरकर ने आदिवासी बच्चों के लिए भोजन की गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए कृत्रिम बुद्धि आधारित मशीन स्थापित की है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
ANS. (c) महाराष्ट्र
5) एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 इवेंट का छठा संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
ANS. (a) नई दिल्ली
6) संयुक्त अरब अल अमीरात में एक विशेष समारोह में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट स्टैंड का नाम बदलकर किस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) कपिल देव
(c) एम एस धोनी
(d) राहुल द्रविड़
ANS. (a) सचिन तेंदुलकर
7) भारत ने किस देश में अपने फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी नाम से बचाव अभियान शुरू किया है?
(a) सूडान
(b) युक्रेन
(c) नाइजीरिया
(d) इराक
ANS. (a) सूडान
8) भारतीय स्टेट बैंक ने किस शहर में एक छत के नीचे सभी आवश्यक बैंकिंग सेवायें प्रदान करने के लिए अपनी चौथी स्टार्ट अप केन्द्रित शाखा का उद्घाटन किया है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद
ANS. (a) मुंबई
9) क्वाड लीडरशिप समिट की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अमेरिका
ANS. (c) ऑस्ट्रेलिया
10) किस राज्य की सरकार ने राज्य में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए ‘एक पंचायत, एक खेल का मैदान’ योजना शुरू की है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
ANS. (b) केरल
11) किस बैंक ने रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब के साथ मिलकर फॉर्म 15G / 15H का डिजिटल सबमिशन लांच करने की घोषणा की है?
(a) केनेरा बैंक
(b) यूको बैंक
(c) बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) इंडियन बैंक
ANS. (a) केनेरा बैंक
12) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में भारत के पहले डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) मणिपुर
ANS. (c) केरल
13) किस राज्य की सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए सलोखा योजना शुरू की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) तेलंगाना
ANS. (a) महाराष्ट्र
14) भारत ने दोनों देशों के बीच आसान यात्रा की सुविधा के लिए किस देश के साथ हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
(a) ओमान
(b) टर्की
(c) गुयाना
(d) इटली
ANS. (c) गुयाना
15) टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) तनुजा नेसरी
(b) पंकज राजपूत
(c) अरुण सिन्हा
(d) रणधीर ठाकुर
ANS. (d) रणधीर ठाकुर
16) बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राज किशोर वर्मा
(b) शांतनु राय
(c) पंकज राजपूत
(d) हेमंत गोयनका
ANS. (b) शांतनु राय
17) किस राज्य की सरकार ने दक्षिणी राज्य की प्रत्येक पंचायत में गुणवत्तापूर्ण खेल खेल के मैदान खोलकर राज्य में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए एक परियोजना शुरू की है?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) तैलंगाना
ANS. (b) केरल
18) भावेश झवेरी को किस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) यस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
ANS. (d) एचडीएफसी बैंक
19) जियो सिनेमा का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया है?
(a) एमएस धोनी
(b) विराट कोहली
(c) अजिंक्य रहाणे
(d) रोहित शर्मा
ANS. (d) रोहित शर्मा
20) राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोनल सिंह
(b) अरुण सिन्हा
(c) पंकज राजपूत
(d) तनुजा केसरी
ANS. (b) अरुण सिन्हा
21) राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 21 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 18 अप्रैल
ANS. (a) 24 अप्रैल
22) विश्व बैंक के रसद प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत का रैंक क्या है?
(a) 45वीं
(b) 38वीं
(c) 27 वीं
(d) 55वीं
ANS. (b) 38वीं
23) एचएसबीसी इंडिया के ब्रांड इन्फ्लुएन्सर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) एमएस धोनी
(c) केएल राहुल
(d) शिखर धवन
ANS. (a) विराट कोहली
24) किस IIT ने नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन, ताइवान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी रुड़की
(c) आईआईटी हैदराबाद
(d) आईआईटी दिल्ली
ANS. (b) आईआईटी रुड़की
25) पुरुष हॉकी एशियन चेम्पियंस ट्रॉफी 2023 किस देश में आयोजित की जाएगी?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद
ANS. (b) चेन्नई
Monthly Current Affair का pdf हिंदी में डाउनलोड करे
निष्कर्ष (Monthly Current Affairs)
इस लेख में हमने आपको करंट अफेयर (April Current Affairs) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए है जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, UPSC, UPPCS, Bank PO , MPPCS REET सभी के लिए उपयोगी है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करे और लोगों के साथ शेयर करे ।
यह भी पढ़े :
यह भी देखें :