NDA 1 and NDA 2 Difference : एनडीए परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न व योग्यता 

NDA 1 and NDA 2 Difference राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह परीक्षा अच्छा विकल्प है। एनडीए की परीक्षा साल में दो बार होती है। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाती है। एनडीए की परीक्षा ऑफलाइन करवाई जाती है।

आइये इस लेख के माध्यम से जानते है कि nda exam क्या होता है और इसमें किस विषय से सवाल पूछे जाते है?

एनडीए क्या है? (What is NDA in Hindi)

यह संघ लोकसेवा आयोग द्वारा साल में दो बार करवाई जाने वाली परीक्षा है। 1954 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की स्थापना की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में नौजवानों का चयन किया जाता है। 

एनडीए 1 और एनडीए 2 में क्या अंतर है? (NDA 1 and NDA 2 Difference)

एनडीए 1 व एनडीए 2 परीक्षा अलग-अलग नहीं है। बल्कि एक ही परीक्षा है जो साल में दो बार करवाई जाती है। nda 1 जनवरी बैच के लिए होने वाली परीक्षा है और nda 2 जुलाई बैच के लिए करवाई जाने वाली परीक्षा है। आप अपनी तैयारी के अनुसार दोनों में से किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। 

एनडीए से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ (NDA Exam dates)

परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियाँ 
NDA 2 आवेदन तिथि – 15 मई 2024
 अंतिम तिथि  –   4 जून 2024
 परीक्षा तिथि  –  1 सितम्बर 2024 
आवेदन शुल्क – GEN (100रूपए), बाकि वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं 

NDA परीक्षा तिथि (NDA Exam Date 2024)

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 1 सितम्बर 2024 को करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (nda exam admit card) तिथि से 3 सप्ताह पहले जारी कर दिए जायेंगे। 

NDA 1 और NDA 2 परीक्षा पैटर्न 

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित होने के लिए 3 चरणों में पास होना अनिवार्य है – 

  • लिखित परीक्षा 
  • साक्षात्कार 
  • चिकित्सा परीक्षण 

लिखित परीक्षा में दो पेपर होते है – पहला गणित जो कि 300 अंक का होता है। दूसरा पेपर सामान्य योग्यता परीक्षण है जो कि 600 अंक का होता है। प्रत्येक पेपर के लिए 2.5 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक काट लिया जाएगा। 

पेपर अंक 
गणित 300 
सामान्य योग्यता परीक्षण (अंग्रेजी + सामान्य ज्ञान)600 (200 + 400)
साक्षात्कार 900 

सिलेबस क्या है NDA Exam का?

परीक्षा के सिलेबस को सारणी के माध्यम से समझाया गया है-

पेपर टॉपिक 
गणित त्रिकोणमिति 
बीजगणित 
आयाम 
अवकलन व समाकलन और फलन 
सांख्यिकी
 सदिश और अदिश गुणनफल 
अंग्रेजी व्याकरण (Grammar)शब्दावली (Vocabulary) 
सामान्य ज्ञान इतिहास 
भूगोल 
विज्ञान (रसायन विज्ञान, भौतिकी)
करंट अफेयर्स 

निष्कर्ष 

एनडीए परीक्षा (NDA 1 and NDA 2 Exam) के एडमिट कार्ड और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते है। nda से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है। जानकारी को शेयर करे ताकि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ ले सके। 

FAQs 

Q. क्या nda 1 और nda 2 दोनों के लिए आवेदन कर सकते है?

ANS. जी हाँ, लेकिन अपनी उम्र को पहले अच्छे से जांच ले फिर ही आवेदन करे। 

Q. NDA 2024 की परीक्षा कब होगी?

ANS. परीक्षा तिथि से 3 सप्ताह पहले 

शेयर करे

Leave a Comment