President of India in Hindi | भारतीय राष्ट्रपति का चुनाव

President of India –

[Free PDF] President of India in Hindi | भारतीय राष्ट्रपति का चुनाव, राष्ट्रपति, भारत का राज्य प्रमुख होता है, वह भारत का प्रथम नागरिक है और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुदृढ़ता का प्रतीक होता है। राष्ट्रपति हमारे देश की संघीय कार्यपालिका का संवैधानिक मुखिया होता है, जबकि कार्यपालिका का वास्तविक मुखिया प्रधानमंत्री होता है। हमारे देश में राष्ट्रपति की स्थिति बहुत मायनों में ब्रिटिश सम्राट के समान है। 

राष्ट्रपति की चयन प्रक्रिया ( President of India Selection Process ) –

President of India in Hindi
President of India in Hindi

पात्रता (अनुच्छेद 58) –

1) वह भारत का नागरिक  हो। 

2) वह 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो। 

3) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के योग्य हो। 

4) वह संघ सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकरण में लाभ के पद पर कार्य न करता हो। 

राष्ट्रपति का निर्वाचन (अनुच्छेद 54) – 

निर्वाचन जनता प्रत्यक्ष रूप से नहीं करती बल्कि निर्वाचन मंडल के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति का निर्वाचन किया जाता है। इसमें निम्न लोग शामिल हैं –

1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य। 

2) राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य। 

3) केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली व पुड्डुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य। 

राष्ट्रपति की शपथ (अनुच्छेद 60) – 

राष्ट्रपति को शपथ उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा दिलाई जाती है। 

कार्यकाल  (अनुच्छेद 56 -57) –

राष्ट्रपति की पदावधि पद धारण करने की तिथि से 5 वर्ष तक होती है हालांकि वह अपनी पदावधि में किसी भी समय अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को दे सकता है। 

चुनाव प्रक्रिया  (अनुच्छेद 62) – (President of India in Hindi)

1) राष्ट्रपति का चुनाव पहले राष्ट्रपति की पदावधि पूर्ण होने से पहले ही होता है। 

2) राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा करवाया जाता हैं। 

3) राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव केवल निर्वाचित मंडल के सदस्य ही ला सकते है। (अनुच्छेद 71) 

राष्ट्रपति पर महाभियोग (अनुच्छेद 61) –

1) राष्ट्रपति पर संविधान का उल्लंघन करने पर महाभियोग चलाकर उसे पद से हटाया जा सकता है। 

2) महाभियोग के आरोप संसद के किसी भी सदन में प्रारम्भ किए जा सकते है। 

3) इन आरोपों पर सदन के एक -चौथाई सदस्यों (जिस सदन में आरोप लगाए गए है) के हस्ताक्षर होने चाहिए और राष्ट्रपति को 14 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए। 

4) महाभियोग प्रस्ताव`दो -तिहाई बहुमत से पारित होने के बाद सदन आरोपों की जाँच करता है। राष्ट्रपति को इसमें उपस्थित होने और अपना मत रखने का अधिकार होगा। यदि सदन महाभियोग प्रस्ताव दो- तिहाई बहुमत से पारित कर देता है तो राष्ट्रपति को अपने पद से हटा दिया जाता है। 

राष्ट्रपति की शक्तियाँ एवं कर्तव्य –

1) कार्यकारी शक्तियाँ 

2) कूटनीतिक`शक्ति 

3) सैन्य शक्ति 

4) वित्तीय शक्ति 

5) न्यायिक`शक्ति 

6) विधायी शक्ति 

राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ –

1) राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद 352) [ National Emergency ]

2) राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद 356) [ President’s Rule]

3) वित्तीय आपातकाल (अनुच्छेद 360) [Financial Emergency ]

भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्रपति – (President of India in Hindi)

1) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

2) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 

3) डॉ. ज़ाकिर हुसैन 

4) श्री वी. वी. गिरि 

5) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम 

महत्वपूर्ण तथ्य –

  • श्रीमती प्रतिभा पाटिल (12वें राष्ट्रपति) प्रथम महिला राष्ट्रपति बनी। 
  • श्री नीलम संजीवा रेड्डी 1977 में निर्विरोध राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। 

राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न [PDF] नीचे दिए गए Download button पर क्लिक करें

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमनें संक्षिप्त में President of India in Hindi बताने की कोशिश की है। आशा करते है की यह पोस्ट आप सभी अभ्यर्थियों के लिए सहायक सिद्ध हो। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करे और कमेंट में सुझाव भी दे सकते है। 

FAQ

Q. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया को किस अनुच्छेद में बताया गया है?

ANS. अनुच्छेद 62

Q. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

ANS. श्रीमती प्रतिभा पाटिल

Q. भारत की वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?

ANS. श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (25 जुलाई 2022)

यह भी पढ़े –

शेयर करे –

Leave a Comment