Rajasthan IDEED Recruitment 2023 : कंटेंट राइटर के लिए निकली भर्ती 

Rajasthan IDEED Recruitment इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट डेवलपमेंट विभाग द्वारा 548 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों को लिखने का शौक है उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। क्योंकि यह भर्ती कंटेंट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए है। आइये जानते है परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? परीक्षा पैटर्न कैसा होगा? आवेदन शुल्क क्या है?

Rajasthan IDEED Recruitment 2023 क्या है?

यह  इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट डेवलपमेंट विभाग द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा है। इस भर्ती से 548 पद भरे जायेंगे जिसमें 462 पद कंटेंट राइटर के और 86 पद ऑफिस असिस्टेंट के होंगे। 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates for Rajasthan IDEED Recruitment 2023)

  • आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि  – 19 जुलाई, 2023 
  • आवेदन की अंतिम तिथि  – 28 अगस्त, 2023 
  • परीक्षा तिथि  – नवंबर, 2023 
Rajasthan IDEED Recruitment 2023

Rajasthan IDEED परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • Content Writer – कंटेंट राइटर पद के लिए 12वीं उत्तीर्ण और कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा होना आवश्यक है। 
  • Office Assistant  – ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा होना आवश्यक है। 

आयु – सीमा 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। एससी / एसटी को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है। 

परीक्षा पैटर्न ( Rajasthan IDEED Exam Pattern 2023)

 IDEED परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक काट लिए जायेंगे। पास होने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है। परीक्षा का समय 90 मिनट होगा और इसमें वस्तुनिष्ट प्रश्न (MCQs) पूछे जायेंगे। 

SubjectQuestionsMarksTotal MarksDuration
General Studies & Reasoning6020020090 minutes
Numerical Ability20
English Language20
Rajasthan IDEED Exam Pattern

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या dsrvsindia.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

Rajasthan IDEED Recruitment 2023
Rajasthan IDEED Recruitment 2023

वेतन  

जो भी अभ्यर्थी राजस्थान आईडीईईडी रिक्रुटमेंट 2023 (Rajasthan IDEED Recruitment 2023)  परीक्षा में सलेक्ट होता है उसे एक फिक्स्ड या स्थायी सैलरी दी जायेगी। 

PostSalary
Content Writer16000/-
Office Assistant20000/-

निष्कर्ष 

कंटेंट राइटिंग में अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत अप्लाई करे। उम्मीद करते है इस लेख से आपको परीक्षा से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब मिले होंगे। परीक्षा से सम्बंधित समस्याओं के लिए कमेंट में जाए और अपने प्रश्न पूछे। 

FAQs 

Q. Rajasthan IDEED Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ANS. IDEED राजस्थान परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 है।  

यह भी पढ़े-

शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring।

Leave a Comment