Rajasthan Police Constable Syllabus : कितने मार्क्स का होगा पेपर?

Rajasthan Police Constable Syllabus 7 अगस्त से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। फॉर्म भरने के बाद सबसे जरुरी है परीक्षा पैटर्न का पता होना। परीक्षा में किस-किस विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे? कितने अंकों की परीक्षा होगी? इन सभी सवालों के जवाब आपको नीचे लेख में मिलेंगे।

राजस्थान पुलिस परीक्षा पैटर्न (Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2023)

  • परीक्षा 4 चरणों में होगी – शारीरिक दक्षता, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, चिकित्सक परीक्षण और दस्तावेज।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 150 अंकों की होगी तथा समयावधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिए जायेंगे यानि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी।
rajasthan police constable syllabus in hindi
rajasthan police constable syllabus

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस (Rajasthan Police Constable Syllabus in Hindi)

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में भी बाकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के समान विषय होंगे। जैसा की आप जानते है 3578 पदों के लिए यह परीक्षा है तो कॉम्पिटिशन भी बहुत होगा। लेकिन आपको अपनी तैयारी पूरी रखनी है। उसके लिए हमें परीक्षा का सिलेबस पता होना आवश्यक है।

इस परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर, करंट अफेयर्स, सामाजिक विज्ञान, राजस्थान कला और संस्कृति और अर्थव्यवस्था से प्रश्न पूछे जायेंगे। आइये जानते है विस्तार में सिलेबस –

रीजनिंगराजस्थान इतिहास, कला और संस्कृतिसामान्य विज्ञानसामान्य ज्ञानकंप्यूटर
दिशा ज्ञानभाषा और साहित्यमानव शरीरप्रमुख ऐतिहासिक तथ्यकंप्यूटर परिचय
कोडिंग-डिकोडिंगहस्तकलाएँमानव रोग, पोषणआधुनिक भारतऑपरेटिंग सिस्टम
घड़ी और कैलेंडरप्रमुख मेले, त्योहारभौतिक विज्ञानभारतीय संविधानकंप्यूटर सॉफ्टवेर
रैंकिंगप्रमुख व्यक्तित्ववैज्ञानिक खोजेंकरेंट अफेयर्सएमएस वर्ड  
गणितीय संक्रियाए  स्वतंत्रता आन्दोलनरासायनिक विज्ञानसरकारी योजनायेंपॉवरपॉइंट
कथन व निष्कर्षराजनीतिक एकीकरणमूल राशियाँ व मात्रकखेल कूदएमएस एक्सेल
बेमेल को अलग करनालोकनृत्य, लोकवाद्य   महिलाओं और बच्चो के अधिकारइन्टरनेट
वर्णमाला परीक्षणसंत और सम्प्रदाय भारतीय राजव्यवस्थाकंप्यूटर शब्दावली
व्यवस्था क्रमप्रमुख पर्यटन स्थल  वर्ड प्रोसेसिंग
रक्त सम्बन्धलोकदेवी देवता  कंप्यूटर संयुक्ताक्षर
संख्या श्रृंखलाजिला प्रशासन   
वेन आरेखस्थानीय स्वशासन   
शब्दों का सार्थक क्रमराज्यपाल, विधानसभा, उच्च न्यायालय   
 राजस्थान भूगोल   

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको विस्तार से राजस्थान पुलिसे कांस्टेबल का सिलेबस (Rajasthan Police Constable Syllabus) बताने का प्रयास किया है। परीक्षा से सम्बंधित आपके विचार हमसे कमेंट करके शेयर करे। परीक्षा की और जानकारी चाहते है तो हमसे संपर्क करे।

FAQs

Q. राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा में कौन-कौनसे विषय पूछे जायेंगे?

ANS. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर, करंट अफेयर्स, सामाजिक विज्ञान, राजस्थान कला और संस्कृति और अर्थव्यवस्था से प्रश्न पूछे जायेंगे।

Q. क्या राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?

ANS. हाँ, हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जायेंगे।

Q. राजस्थान पुलिस परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे?

ANS. कांस्टेबल परीक्षा 2023 में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे।

शेयर करे –

Leave a Comment