SBI Clerk Notification 2024 एसबीआई ने क्लर्क पदों की अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक ने 16 दिसंबर को यह सूचना जारी की है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
आइये जानते है अप्लाई करने की अंतिम तिथि क्या है? आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए और एसबीआई क्लर्क की सैलरी कितनी है?
SBI Clerk 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी
एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के पदों के भर्ती जारी की है जिसे SBI Clerk के नाम से भी जानते है। 16 दिसंबर 2024 को 13735 पदों के लिए यह सूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाईट sbi.co.in/web /career पर अपलोड किया गया है।
काम क्या होता है SBI Clerk का?
भारतीय स्टेट बैंक हर साल क्लर्क के पदों की भर्ती करता है। यह भर्ती जूनियर एसोसिएट के लिए होती है जिनका काम कस्टमर सपोर्ट और सेल्स का होता है। आसान भाषा में समझे तो NEFT/RTGS करना, डीडी बनाना, बैंक के खाते खोलना, चेक लगाना, केशियर आदि कार्य एसबीआई क्लर्क की जॉब प्रोफाइल के अंतर्गत आते है।
SBI Clerk Notification 2025 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की तिथि | 17 दिसंबर 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 जनवरी 2025 |
प्रारंभिक परीक्षा तिथि | 22, 27, 28 फ़रवरी 2025 और 1 मार्च 2025 |
मुख्य परीक्षा तिथि | मार्च-अप्रैल 2025 |
एसबीआई क्लर्क आवेदन के लिए योग्यता
क्लर्क के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का जन्म 2.04.1996 से पहले और 1.04.2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इस पद के आयु सीमा में कुछ छूट भी प्रदान की गई है जो कि नीचे सारणी के द्वारा बताई गई है –

SBI Clerk की सिलेक्शन प्रक्रिया
जूनियर एसोसिएट के पदों के परीक्षा दो चरणों में होगी पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा यानि प्रीलिम्स और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा होगी। क्लर्क परीक्षा में इंटरव्यू/साक्षात्कार नहीं होता है। इसमें मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको कॉल लेटर भेज दिया जाता है। सिलेक्शन की प्रक्रिया को सारणी के माध्यम से दर्शाया गया है –
प्रारंभिक परीक्षा (Prelim Exam) | प्रारंभिक परीक्षा 100 मार्क्स की होगी जो कि 1 घंटे के ऑनलाइन होगी (नेगेटिव मार्किंग – 1/4 ) |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam) | परीक्षा समय 2 घंटे 40 मिनट होगा जिसमें 190 प्रश्न पूछे जायेंगे |
Phase -1 प्रारम्भिक परीक्षा

Phase-2 मुख्य परीक्षा

Sbi clerk की तरह sbi po की भी भर्तियाँ भारतीय स्टेट बैंक निकालता है। दोनों ही परीक्षाओं में सिलेबस तो समान है बस फर्क इतना है कि sbi po की परीक्षा में मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी लिया जाता है। sbi क्लर्क का सिलेबस यहाँ से देखें – sbi clerk/po सिलेबस
FAQs
ANS. 7 जनवरी 2025
ANS. फ़रवरी 2025
ANS. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा, इनमें अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित और सामान्य ज्ञान में से प्रश्न पूछे जाते है
ANS. 190 प्रश्न
शेयर करे !