SBI PO 2022 Recruitment : Download PDF, Exam Date, Syllabus

SBI PO 2022 सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर सामने आया है। हर साल की तरह इस साल भी SBI ने पीओ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वर्ष SBI ने अपनी विभिन्न शाखाओं में कुल 2000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर 2023 से शुरू की जाएगी। 

SBI PO के लिए आवेदन कब तक कर सकते है ?

आवेदन प्रक्रिया को 7 सितंबर, 2023 से शुरू कर दिया गया। आवेदन की अंतिम तारीख 27 सितम्बर, 2023 है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता – 

एसबीआई पीओ 2023 भर्ती में आवेदन के करने लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। 

आवेदन के लिए आयु – सीमा –

उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु में छूट का भी प्रावधान है ।

SBI PO 2023 आवेदन शुल्क –

  • Gen/OBC/EWS  – 750 /-
  • SC/ST/PWD  –  कोई शुल्क नहीं 

चयन कितने चरणों में होगा ?

SBI  PO 2023 भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा –

  • प्रारंभिक परीक्षा ( Pre Exam) ( Exam Date :- नवंबर 2023)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam) ( Exam Date :- दिसम्बर 2023 / जनवरी 2024)
  • साक्षात्कार (Interview)  ( Exam Date :- जल्द जारी होगा)

Exam Pattern –

इस परीक्षा में कुल समय 1 घंटे का है। प्रत्येक वर्ग (Section) के लिए 20 min का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गयी है। प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼  अंक काट लिए जाएंगे। 

परीक्षा का सम्पूर्ण विवरण नीचे समझाया गया है –

SBI PO Prelims Exam (Tier -1) – 

Prelims में कुल 100 प्रश्न होंगे। अंग्रेज़ी (English) में 30 प्रश्न, मात्रात्मक दक्षता (Quantitative Aptitude) और Reasoning प्रत्येक में 35 प्रश्न होंगे। प्रत्येक भाग के लिए समय सीमा 20 min (कुल 1 घंटा) निर्धारित की गयी है।  हर प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा और वही गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। 

Sr. No.Name of TestsNo. of QuestionsMaximum MarksMedium of ExamTime allotted for each test (Separately timed)
1English Language3030English20 minutes
2Quantitative Aptitude3535English and Hindi20 minutes
3Reasoning Ability3535English and Hindi20 minutes
 Total100100  

SBI PO Mains Exam (Tier-2) – Mains Exam के दो भाग है  Paper-1 और Paper-2 

 Paper-1 में 4 भाग होंगे –

  • Reasoning & Computer Aptitude जिससे 40 प्रश्न पूछे जाएंगे और 50 min का समय दिया जाएगा। 
  • General Awareness जिससे 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 45 min होगा। 
  • English Language से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 40 min दिया जाएगा। 
  • Data Interpretation से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 45 min का दिया जाएगा। 

Mains Exam Paper- 2 – 

  •  पेपर-1 के तुरंत बाद पेपर -2 यानी Descriptive Test होगा। इस पेपर में 2 प्रश्न होंगे जो Eassy Writing और Letter Writing से संबंधित होंगे। 

NOTE :- English Language के भाग को छोड़कर पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही माध्यम में होगा। 

Sr. No.Name of Tests (NOT BY SEQUENCE)No. of QuestionsMaximum MarksMedium of ExamTime allotted for each test (Separately timed)
1Reasoning & Computer Aptitude4050English & Hindi50 minutes
2General/Economy/Banking Awareness5060English & Hindi45 minutes
3English Language3540English40 minutes
4Data Analysis & Interpretation3050English & Hindi45 minutes
 TOTAL ::::155200 3 hours
5English Language (Letter Writing & Essay)250English30 minutes

Personal Interview – 

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को Interview (30 marks) + Group Discussion(20 marks) के लिए बुलाया जाएगा। 

SBI PO 2023 Prelims Syllabus – 

English Language –

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting
  • Paragraph Completion
  • One word Substitution
  • Idioms and Phrases
  • Spelling Corrections

Reasoning Syllabus –

  • Puzzle
  • Sitting Arrangement
  • Syllogism
  • Blood Relation
  • Input-Output
  • Coding-Decoding
  • Inequalities
  • Alphabet Test
  • Ranking
  • Direction
  • Data Sufficiency
  • Logical Reasoning

Quantitative Aptitude Syllabus-

  • Simplification
  • Profit & Loss
  • Simple Interest & Compound Interest
  • Mixture & Alligation
  • Time & Work
  • Time, Speed, Distance
  • Mensuration 
  • Ratio & Proportion
  • Percentage
  • Number System
  • Series
  • Data Interpretation
  • Probability
  • Permutation & Combination

SBI PO 2023 Mains Syllabus –

General Awareness Syllabus –

  • Current Affairs (National & International)
  • Static GK
  • Financial Awareness ( Economics)
  • Banking Awareness 

Computer Syllabus –

  • Computer Fundamentals
  • MS Office
  • Computer Software
  • Memory
  • Shortcut Keys
  • Abbreviation
  • Networking
  • Internet
  • Operating Systems
  • Number System 
  • Basic of Logic Gates 

Data Interpretation –

  • Bar/ Tabular/ Line Graph
  • Missing Case DI
  • Pie Chart
  • Permutation and Combination
  • Caselet DI
  • Data Sufficiency

NOTE – Mains exam में Reasoning और English का सिलेबस लगभग एक जैसा ही होता है .

SBI PO NOTIFICATION 2023 DOWNLOAD PDF

FAQs

Q. SBI PO 2023 की आवेदन प्रक्रिया कबसे शुरू होगी?

ANS. SBI PO के लिए आवेदन 7 सितम्बर 2023 से कर सकते है, आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर है। 

शेयर करे –

Leave a Comment