SSC CGL Syllabus in Hindi : परीक्षा पैटर्न  

SSC CGL Syllabus in Hindi कर्मचारी चयन आयोग द्वारा cgl की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। SSC CGL की परीक्षा का आयोजन चयन आयोग हर साल करता है जिसका इंतजार लाखों अभ्यर्थियों को होता है। इस बार 7500 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सरकारी नौकरी की तैयारी के रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है।आइये जानते है परीक्षा पैटर्न क बारें में –

SSC CGL 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क 

  • परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि – 11 जून 2024 
  • आवेदन की अंतिम तिथि –  10 जुलाई 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा (Tier -1)  की तिथि   –  सितम्बर-अक्टूबर 2024
  • आवेदन शुक्ल – 100/- ( सामान्य, ओबीसी) 
  • SC / ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुक्ल नहीं है। 

परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता (Minimum Educational Qualifications for SSC CGL)

  • उम्मीदवारों के पास सभी पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है 
  • Assistant Audit Officer के लिए स्नातक की डिग्री और CA/CS/MBA की डिग्री
  • Compiler Post के लिए अर्थशास्त्र या सांख्यिकी या गणित अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के साथ स्नातक की डिग्री। 
  • Statistical Investigator Post के लिए 12वीं में गणित विषय में 60 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की डिग्री। 

आयु – सीमा (SSC CGL Exam Age Limit)

एसएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में आयु – सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। जिसमें एससी और एसटी वर्ग के लिए आयु में 5 साल की और ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है। 

Ssc cgl परीक्षा का ऑफीशियल pdf डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

 चयन प्रक्रिया  (SSC CGL Exam Selection Process 2024)

  • एसएससी सीजीएल परीक्षा ऑनलाइन मोड में होने वाली परीक्षा है। 
  • कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा दो चरणों में करवाई जाएगी – Tier-1 और Tier-2 जिसमें 3 पेपर होंगे। 
  • पेपर में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जायेंगे।

SSC CGL Exam Pattern 2024

  • cgl के Tier-1 में 1 ही पेपर होगा वहीं Tier-2 में 3 पेपर होते है।
  • Tier -1  में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट लिए जायेंगे।
  • Tier-1 में 100 प्रश्न पूछे जाएँगे जो की अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, तर्कशक्ति और गणित विषय से होंगे।
  • पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही माध्यम में होगा।

CGL Tier-1 Exam Pattern 

SubjectNumber of QuestionMaximum MarksDuration
General Intelligence and Reasoning255060 Minute
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English2550

SSC CGL टियर-1 का रिजल्ट जल्द जारी होगा।

SSC CGL Tier-2 Exam Pattern 

टियर – 2 तीन चरणों में होगा – पेपर-1, पेपर-2, व पेपर-3 प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा पैटर्न को तालिका के माध्यम से समझाया गया है। टियर-2 का पेपर-1 तो सभी पदों के लिए अनिवार्य है। वहीँ पेपर-2 जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए होगा।

PapersTime Duration
Paper-1 (सभी पदों के लिए अनिवार्य)1 घंटे
Paper-2 (जूनियर सांख्यिकी अधिकारी)2 घंटे
Paper-3 (सहायक लेखा अधिकारी)2 घंटे

SSC CGL Exam 2024 Syllabus in Hindi 

कंप्यूटर आधारित परीक्षण में रीजनिंग, इंग्लिश, अंकगणितीय और तार्किक शक्ति और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे। 

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • भारत का इतिहास (Indian History) 
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं (Current Affairs)
  • भारतीय राजनीति (Indian Polity) 
  • विज्ञान और प्रोद्योगिकी (Science & Technology)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • खेल (Sports)
  • किताबें और उनके लेखक (Books & Authors)

रीजनिंग  (General Intelligence & Reasoning)

  • वेन डायग्राम 
  • एनालॉग 
  • दिशा और दूरी
  • मैट्रिक्स 
  • ब्लड रिलेशन 
  • सीरीज़ 
  • कोडिंग – डिकोडिंग 
  • नॉन वर्बल रीजनिंग 

अंग्रेजी (English)

  • Fill in the blanks 
  • Reading Comprehension 
  • Idioms and Pharases
  • Errors Spotting
  • Spellings 
  • One Words

अंकगणितीय और तार्किक शक्ति (Quantitative Aptitude)

  • औसत 
  • चाल, दूरी, समय 
  • अनुपात – समानुपात 
  • प्रतिशत 
  • लाभ – हानि 
  • ब्याज 
  • समय और कार्य 
  • क्षेत्रमिति 
  • ज्यामिति 
  • बीजगणित 

निष्कर्ष  

इस पोस्ट के माध्यम से हमनें संक्षिप्त में SSC CGL Syllabus in Hindi सिलेबस बताने की कोशिश की है। आशा करते है की यह पोस्ट आप सभी अभ्यर्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करे और कमेंट में सुझाव भी दे सकते है। 

FAQs

Q. SSC CGL की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि क्या है?

ANS. 3 मई 2023

Q. SSC CGL टियर-1 परीक्षा कब होगी?

ANS. 14-27 जुलाई 2023

Q. SSC CGL 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कहाँ से करे?

ANS. आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है, आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता हैॆ।

यह भी पढ़े – 

Leave a Comment