SSC CHSL Exam Pattern in Hindi। टियर-1,2 परीक्षा पैटर्न 

SSC CHSL Exam Pattern in Hindi एसएससी द्वारा सीएचएसएल 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो भी युवा भारत सरकार के विभागों में कार्य करने में इच्छुक है उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। कर्मचारी आयोग द्वारा यह अधिसूचना 3712 पदों के लिए जारी की गई है।

आइये जानते है SSC CHSL का परीक्षा पैटर्न, आवेदन की तिथियों और शैक्षणिक योग्यता के बारें में विस्तार से – 

SSC CHSL Exam Pattern in Hindi

 SSC CHSL की महत्वपूर्ण तिथियाँ ( SSC CHSL Important Dates)

आवेदन प्रारंभ तिथि8 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि7 मई 2024
आवेदन शुल्क100/-
टियर-1 परीक्षा की तिथि1 से 12 जुलाई 2024
टियर-2 परीक्षा की तिथिजल्द जारी होगी

शैक्षणिक योग्यता व आयु-सीमा (SSC CHSL Exam Pattern)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सीएचएसएल 2024 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना आवश्यक है।

SSC CHSL अधिसूचना 

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 3712 रिक्त पदों के लिए नोटीफीकेशन जारी किया गया है। इस रिक्ति के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

SSC CHSL का official pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

CHSL परीक्षा पैटर्न (SSC CHSL Exam Pattern)

CHSL की परीक्षा में 2 चरण होंगे – टियर-1, टियर-2 ।

सीएचएसएल टियर-1 

टियर-1 परीक्षा 60 मिनट की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे। टियर-1 200 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट लिए जायेंगे।

SubjectNumber of QuestionMaximum MarksDuration
General Intelligence and Reasoning255060 Minute
General Awareness2550
Basic Quantitative Aptitude2550
English Language2550
Total100200 

सीएचएसएल टियर-2 

टियर-2 में 2 सेशन होंगे जिसमें सेशन-1 2 घंटे 15 मिनट का होगा।

SSC CHSL Exam Pattern in Hindi

निष्कर्ष

इस लेख में हमनें SSC CHSL Exam Pattern in Hindi को बताने का प्रयास किया है। अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है इसके लिए तुरंन्त अप्लाई करे।आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर करे और कोई त्रुटी होने पर आप हमसे संपर्क कर सकते है।

FAQs

Q. ssc chsl परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ANS. 7 मई 2024

Q. ssc chsl परीक्षा का आवेदन शुल्क कितना है?

ANS. 100/-

Q. ssc chsl 2024 परीक्षा कितने चरणों में होगी?

ANS. दो चरणों में होगी – टियर-1 और टियर-2

यह भी देखें –

Leave a Comment