SSC MTS  Syllabus 2023 : नया एग्जाम पैटर्न

SSC MTS Syllabus 2023 कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। एसएससी ने 11409 रिक्त पदों के लिए घोषणा जारी की है। कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस के लिए लगभग 10880 और हवालदार के पद के लिए 529 भर्तिया निकाली है। परीक्षा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर किया जा सकता है। आइये जानते है परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न –

SSC MTS के आवेदन की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क 

  • परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि – 18 जनवरी 2023 
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 17 फ़रवरी 2023 
  • आवेदन शुक्ल – 100/- ( सामान्य, ओबीसी) 
  • SC / ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुक्ल नहीं है। 

एसएससी MTS परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है। 

आयु – सीमा (SSC MTS Syllabus 2023)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में आयु – सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गयी है। जिसमें एससी और एसटी वर्ग के लिए आयु में 5 साल की छूट का प्रावधान है। 

SSC MTS Exam Selection Process 2023

एसएससी एमटीएस कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जिसमें कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। परीक्षा का आयोजन हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ 13 और भाषाओँ में किया जाएगा।

SSC Exam Pattern 2023 

एसएससी एमटीएस परीक्षा में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित होगी, पहले सेशन में 40 प्रश्न और दूसरे सेशन में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा अवधि क्रमशः 45 – 45 मिनट की होगी। सेशन-1 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है लेकिन सेशन -2 में हर गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा।

SSC Exam Pattern 2023 

SSC MTS Exam 2023 Syllabus in Hindi 

Numerical and Mathematical Ability (संख्यातम और गणितीय क्षमता) 

  • लाभ – हानि (Profit Loss)
  • समय, दूरी और चाल (Time & Distance)
  • औसत (Average)
  • वर्गमूल व घनमूल (Square and Square roots)
  • सरलीकरण (BODMAS)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • अनुपात – समानुपात (Ratio Proportions)
  • साझेदारी (Partnership)
  • समय और कार्य (Time & Work )
  • ल.स. और म. स.(LCM & HCF)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • छूट (Discount)
  • क्षेत्रमिति (Area & Perimeter)
  • सरल ब्याज (Simple Interest)
  • ग्राफ (DI)

Reasoning Ability (तर्क क्षमता और समस्या समाधान) (SSC MTS Syllabus 2023)

  • कोडिंग – डिकोडिंग  (Coding – Decoding ) 
  • वर्णमाला (Alphabet)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • दर्पण – जल प्रतिबिम्ब (Mirror-Water Image)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • क्रम परीक्षण  (Series)
  • कैलेंडर  (Calendar)
  • समरूपता (Equality – Inequality)
  • कथन और निष्कर्ष  (Argument & Conclusion)
  • गणितीय योग्यता (Mathematical Operation)
  • दिशा परीक्षण (Direction)
  • घन (Cube)
  • इनपुट – आउटपुट 

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • दैनिक समसामयिकी 
  • भूगोल
  • इतिहास 
  • सामान्य विज्ञान 
  • भारत का आर्थिक विकास 
  • अर्थव्यवस्था 
  • आर्थिक समीक्षा 
  • अवार्ड और खेल 

English Language (SSC MTS Syllabus 2023)

  • Paragraph 
  • Jumbled Paragraph 
  • Error 
  • Reading Comprehension 
  • Fillers 
  • Cloze Test 
  • Idioms & Phrases 
  • One Word Substitution 
  • Vocabulary 

Conclusion 

इस पोस्ट के माध्यम से हमनें डिटेल में सिलेबस बताने की कोशिश की है। आशा करते है की यह पोस्ट आप सभी अभ्यर्थियों के लिए सहायक सिद्ध हो। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करे और कमेंट में सुझाव भी दे सकते है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment