आइये जानते है राजस्थान में स्थित 12वें ज्योतिर्लिंग का इतिहास।

credit : social media

भारत में भगवान शिव के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग देश के अलग अलग हिस्सों में स्थापित है।

credit : social media

सबसे पहला व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग गुजरात राज्य में स्थित है जिसे सोमनाथ के नाम से जाना जाता है।

credit : social media

12वां व अंतिम ज्योतिर्लिंग राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है।

credit : social media

यह ज्योतिर्लिंग शिवाड गाँव में घुमेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से प्रसिद्ध है।

credit : social media

इसका इतिहास घुश्मा नामक एक ब्राह्मणी की शिवभक्ति पर आधारित है।

credit : social media

ऐसा माना जाता है की घुश्मा प्रतिदिन 108 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन कर मंदिर के सामने बने तालाब में विसर्जित कर देती थी।

credit : social media

और इस बात के प्रमाण खुदाई के दौरान मिले हजारों शिवलिंगों से भी मिलते है।

credit : social media

ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार यहां महमूद गजनवी ने भी आक्रमण किया था।

credit : social media