जिस प्रकार मैं गुलाम नहीं बन सकता, उसी प्रकार मैं किसी गुलाम का मालिक भी नही बनना चाहता।
जिस प्रकार मैं गुलाम नहीं बन सकता, उसी प्रकार मैं किसी गुलाम का मालिक भी नही बनना चाहता।
— अब्राहम लिंकन
credit : social media
12 फ़रवरी 1809 को अमेरिका के एक गाँव में अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ।
credit : social media
अब्राहम लिंकन को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था।
credit : social media
माता - पिता की मृत्यु के बाद शुरूआती दिनों में उन्होंने पोस्टमॉस्टर की नौकरी की।
credit : social media
गुलामी से देश को आज़ाद करवाने के लिए उन्होंने आंदोलनों में भी भाग लिया।
credit : social media
अब्राहम लिंकन अपनी दयालुता, सरलता और अपने भाषणों के कारण आमजन में प्रचलित थे।
credit : social media
इसी के परिणामस्वरूप 1860 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा और जीते भी।
credit : social media
अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे।
credit : social media
अमेरिकन इतिहास में दास प्रथा और गृह युद्ध की समाप्ति का श्रेय अब्राहम लिंकन को ही दिया जाता है।
credit : social media
14 अप्रैल 1865 को वाशिंगटन में अब्राहम लिंकन की हत्या कर दी गयी।
credit : social media