image credit : social media
आइये जानते है नॉदर्न लाइट्स दिखने का क्या कारण है? और यह कहाँ दिखती है?
image credit : social media
नॉदर्न लाइट्स उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों पर देखी जाने वाली घटना है।
image credit : social media
ऑरोरा या नॉदर्न लाइट्स जमीन से 100 से 120 किमी ऊपर तक देखी जा सकती है, यह अन्तरिक्ष से भी देखी जा सकती है ।
image credit : social media
जब पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र और वायुमंडल के कण सूर्य के आवेशित कणों से मिलते है तब इस तरह का शानदार दृश्य देखने को मिलता है।
image credit : social media
यह ध्रुवीय रौशनी ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के कारण देखने को मिलती है।
image credit : social media
उत्तरी ध्रुव पर इस रौशनी को ऑरोरा बोरेलिस और दक्षिणी ध्रुव पर ऑरोरा ओस्ट्रेलिस कहते है।
image credit : social media
यह घटना पृथ्वी पर ही नहीं बल्कि जिस भी ग्रह पर वायुमंडल और चुम्बकीय क्षेत्र मौजूद है वहां देखी जा सकती है जैसे-शनि और बृहस्पति ग्रह।
image credit : social media
इस तरह की ध्रुवीय रौशनी अलास्का, स्वीडन, फ़िनलैंड, रूस, नॉर्वे और आइसलैंड में देखने को मिलती है।