ASI यानि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, यह एक संस्थान है जो देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण करती है

image : social media

भारत में मिलने वाली पुरातात्विक इमारतों, प्राचीन वस्तुओं का सर्वेक्षण करने का काम एएसआई द्वारा ही किया जाता है

image : social media

यह एक वैधानिक निकाय है जो संस्कृति मंत्रालय के अधीन आता है, किसी भी साईट पर सर्वे करना हो तो ASI की एक टीम होती है जो सर्वे करती है और रिपोर्ट मंत्रालय और कोर्ट को पेश करती है

image : social media

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा 1904 में प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम भी पारित किया गया है जिसके अंदर समय-समय पर बदलाव भी होते रहे है

image : social media

प्राचीन स्मारकों के संरक्षण के लिए जिम्मेदार ASI का मुख्यालय नई दिल्ली में है जिसके वर्तमान महानिदेशक यदुवीर सिंह रावत है

image : social media

ASI की स्थापना 1861 में की गई थी, तब से लेकर अब तक इस सर्वेक्षण में 32 महानिदेशक रह चुके है

image : social media

ASI में एक महानिदेश इनकी सहायतार्थ एक अतिरिक्त महानिदेशक, 2 संयुक्त और 17 निदेशक होते है

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना एक ब्रिटिश इंजिनियर अलेक्सेंडर कनिंघम थे जो इसके प्रथम महानिदेशक बने

image : social media

ASI द्वारा सिन्धु घाटी सभ्यता, अशोक शिलालेख, बौद्ध स्तूप, किलों, बावड़ियों और कई प्राचीन सभ्यताओं की खोज की है

image : social media

सिन्धु सभ्यता के प्रमुख स्थलों के बारें में जानिए 

image : social media