Green Blob

image credit : social media

जैसा की हम जानते है इसरो भविष्य में कई नए अन्तरिक्ष मिशन लांच करने वाला है, छात्रो को उनमें शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।

Green Blob

image credit : social media

इसके लिए इसरो ने भारतीय अन्तरिक्ष हैकथोन 2024 की घोषणा की है।

Green Blob

image credit : social media

इसका उद्देश्य छात्रों में रोबोटिक्स की समझ विकसित करना है ताकि भविष्य में उन्हें ऐसे मिशनों में शामिल होने का मौका मिल सके।

Green Blob

image credit : social media

इस हैकथोन में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कार्यक्रम वाले छात्र भाग ले सकते है।

Green Blob

image credit : social media

इसमें छात्रों की 100 टीमें बनाई जायेगी जिसमें से फाइनल राउंड में 30 टीमों का चयन होगा।

Green Blob

image credit : social media

यह कार्यक्रम 13 अगस्त 2024 को हैदराबाद के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर में होगा।

Green Blob

image credit : social media

छात्र 26 जुलाई 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते है, चयनित प्रतिभागियों की सूची 2 अगस्त को जारी की जायेगी।

Green Blob

image credit : social media

इस हैकथोन में प्रतिभागियों को जटिल इंजीनियरिंग समस्याओं, नया प्रयोग तैयार करना और समाधान के साथ नया इंजीनियरिंग डिज़ाइन तैयार करने जैसे चलेंजेस दिए जायेंगे।

Green Blob

image credit : social media

छात्रों को नई तकनीक, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके रोबोट का निर्माण करने का अवसर दिया जाएगा।