credit : social media
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा HTET परीक्षा करवाई जाती है, यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है लेकिन इसकी वैद्यता कितनी है जानते है-
credit : social media
इस परीक्षा को करवाने का उद्देश्य हरियाणा के प्राथमिक स्कूल शिक्षकों, स्नातक शिक्षकों और स्नातकोत्तर शिक्षकों की पात्रता को निश्चित करना है।
credit : social media
4 नवंबर 2023 को htet 2024 की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी जिसकी अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है।
credit : social media
परीक्षा फॉर्म में हुई गलती को सुधारने के लिए 17 नवंबर तक का समय है, 16 और 17 तारीख को यह विंडो खुली रहेगी।
credit : social media
htet की परीक्षा साल में एक बार करवाई जाती है और इस परीक्षा की समयावधि 2.5 घंटे रहती है
credit : social media
htet 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2024 को करवाई जाएगी, जिन भी उम्मीदवारों ने अप्लाई नहीं किया है जल्दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करे।
credit : social media
इस परीक्षा के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होना आवश्यक है।
credit : social media
htet परीक्षा की वैधता पहले सात वर्ष थी लेकिन इसकी वैधता को अब आजीवन कर दिया गया है।
Story 1
Story 2
..................................................