आइये जानते है भारत के आखिरी रेलवे स्टेशन के बारें में -

credit : social media

credit : social media

भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से लगता है ।

credit : social media

इस रेलवे स्टेशन का नाम है सिन्ह्बाद रेलवे स्टेशन ।

credit : social media

आज़ादी से पहले इस स्टेशन का इस्तेमाल गांधीजी और सुभाषचंद्र बोस द्वारा किया जाता था ।

credit : social media

लेकिन आज़ादी के बाद यह स्टेशन वीरान हो  गया था  ।

credit : social media

1978 में भारत- बांग्लादेश के बीच मालगाड़ी की शुरुआत इसी स्टेशन से हुई ।

credit : social media

आम लोगो की शिकायत है कि इस स्टेशन से मालगाड़ी और मैत्री एक्सप्रेस निकलती तो है लेकिन यहाँ रूकती नहीं।

credit : social media

यह स्टेशन अंग्रेजो द्वारा बनवाया गया था, यहाँ आज भी ब्रिटिश शासन के समय के उपकरण और टेलीफोन लगे है।