credit : social media
आइये जानते है परमाणु घड़ी से लैस NVS-01 सेटेलाइट क्यों है भारत के लिए ख़ास -
credit : social media
हाल ही में इसरो द्वारा NVS-01 सेटेलाइट को श्रीहरिकोटा से लांच किया गया है।
credit : social media
यह 2232 किलोग्राम का सबसे भारी उपग्रह है।
credit : social media
NVS-01 की खासियत यह है कि इसमें परमाणु घडी का इस्तेमाल हुआ है जिसे स्वदेश में ही बनाया गया है ।
credit : social media
यह उपग्रह परमाणु घड़ी का इस्तेमाल कर सिग्नल के माध्यम से वस्तुओं की सटीक लोकेशन भेजेगा।
credit : social media
NVS-01 दूसरी पीढ़ी का उपग्रह है जिसका जीवनकाल 12 वर्ष है।
credit : social media
यह उपग्रह L1 सिग्नल भेजेगा जिसका सबसे ज्यादा उपयोग GPS में होता है इससे क्षेत्रीय नेविगेशन सिस्टम बेहतर होगा।
credit : social media
इस सेटेलाइट के माध्यम से मैरिटाइम नेविगेशन, सिविल एविएशन, मौसम, आपातकालीन सेवाओं, मोबाइल और इन्टरनेट सुविधाओं में सहायता मिलेगी।