इनका पूरा नाम लियोनेल आंद्रेस मेस्सी है।
इनका जन्म 24 जून 1981 को अर्जेंटीना में हुआ।
उन्हें 11 साल की उम्र में ग्रोथ हार्मोन डिफिशिएंसी सिंड्रोम का सामना करना पड़ा।
मेस्सी का करियर 2000 से शुरू हुआ जब उन्होंने जूनियर रैंक के लिए खेलना शुरू किया।
2006 में अर्जेंटीना की और से फीफा विश्व कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
2021 में सातवीं बार Ballon d’or जीतने वाले फुटबॉल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने।
अब तक उन्हें 5 यूरोपीय गोल्डन शू से सम्मानित किया जा चुका है।