credit : social media
जानें सेंगोल क्या है और कब होगा संसद भवन का उद्घाटन -
credit : social media
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया गया है।
credit : social media
10 दिसम्बर 2020 को इसकी आधारशिला रखी गई थी।
credit : social media
नए संसद भवन का आकार त्रिकोणीय है और इसे भूकम्परोधी बनवाया गया है।
credit : social media
28 मई 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा।
credit : social media
सुबह 7:30 बजे हवन प्रारंभ होगा और कार्यक्रम में शंकराचार्य व कई साधू संत के साथ मंत्री भी होंगे।
credit : social media
इसके निर्माण में 862 करोड़ रूपए खर्च हुए है।
credit : social media
इस भवन में सेंगोल बनाया गया है जो राजदंड है और सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है ।
credit : social media
तमिलनाडू में चोल साम्राज्य के काल में सेंगोल बनाया जाता था ।