देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने में आरबीआई का महत्वपूर्ण योगदान है, स्थानीय, सहकारी और निजी बैंकों की आर्थिक ज़रूरतों का ध्यान आरबीआई करता है

image:social media

भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत RBI की स्थापना हुई थी, शुरुआत में इसका मुख्यालय कलकत्ता में था

image:social media

आरबीआई मौद्रिक नीति तैयार करता है जिसको बनाने का उद्देश्य मूल्य स्थिरता को बनाए रखना है

image:social media

आरबीआई के 33 शहरों में कार्यालय है, 1937 में मुंबई को आरबीआई का मुख्यालय बनाया गया था

image:social media

हाल ही में आरबीआई के नए गवर्नर चुने गए है जिनका नाम है संजय मल्होत्रा, 9 दिसंबर 2024 को इस बात की घोषणा की गई है

image:social media

संजय मल्होत्रा इससे पहले रेवेन्यु सेक्रेटरी और जीएसटी काउंसिल में एक्स-ऑफीशियो सेक्रेटरी भी रह चुके है

image:social media

आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमिटी करती है जिसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है, इनका कार्यकाल 5 वर्ष होता है

image:social media

इस बैंक पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है, इसके गवर्नर की नियुक्ति भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1935 के प्रावधानों के तहत की जाती है

image:social media

अब तक आरबीआई के 25 गवर्नर नियुक्त किए जा चुके है, संजय मल्होत्रा 26वें आईबीआई गवर्नर है, इन्होंने शक्तिकांत दास का पदभार सम्भाला है

image:social media

जानकारी के लिए बता दें की RBI के पहले गवर्नर सर ओसबर्न स्मिथ थे जिनका कार्यकाल 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 रहा था

image:social media

Reserve Bank of India : भारतीय रिज़र्व बैंक का इतिहास

image:social media