credit : social media
आइये जानते है राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन कहाँ से शुरू हुई है-
credit : social media
राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली हेरिटेज ट्रेन का शुभारम्भ कर दिया है।
credit : social media
मारवाड़ जंक्शन से चलने वाली इस ट्रेन के इंजन को भाप इंजन जैसा बनाया गया है।
credit : social media
गोरम घाट और कमली घाट अरावली का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट है जिसे मेवाड़ का कश्मीर भी कहा जाता है।
credit : social media
इस ट्रेन का किराया 2000 रूपए होगा और यह सप्ताह में चार दिन चलेगी।
credit : social media
घुमावदार रास्ते और दो टनल से होते हुए इस ट्रेन का सफ़र 9 घंटे का होगा।
credit : social media
यह एक मीटरगेज लाइन है जो आज़ादी के पहले से है, इस ट्रैक पर घुमाव होने के कारण यहाँ ब्रॉडगेज लाइन बनाना सम्भव नहीं।
credit : social media
इसलिए पर्यटन की दृष्टि से इसका महत्व देखते हुए हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की गई।